28 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले उन्मुक्त चंद अमेरिका की माइनर लीग क्रिकेट के 2021 सीजन में खेलते नजर आएंगे। उन्होंने सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स के साथ करार किया है। उन्मुक्त ने अपनी कप्तानी में भारत को साल 2012 में अंडर 19 विश्व कप जिताया था। उन्होंने फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। हालांकि, उनको इंटरनेशनल लेवल पर भारत के लिए खेलना का मौका नहीं मिला। उन्मुक्त आईपीएल में भी नजर आ चुके हैं। शुक्रवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करने वाले 28 साल के उन्मुक्त शनिवार को टोयोटा माइनर लीग क्रिकेट चैंपियनशिप के दौरान मोर्गन हिल आउटडोर खेल परिसर में स्ट्राइकर्स के लिए सोशल लैशिंग्स के खिलाफ डेब्यू करेंगे। लीग की वेबसाइट के अनुसार अमेरिका में खेल के विकास में मदद के लिए उन्मुक्त ने मेजर लीग क्रिकेट के साथ कई साल का कॉन्ट्रैक्ट किया है। वह लीग में खेलने के अलावा अमेरिका के अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाएंगे। उन्मुक्त ने कहा, ‘अमेरिकी क्रिकेट की लॉन्ग टर्म प्रगति का हिस्सा बनकर अपने क्रिकेट करियर में नया कदम उठाने और मेजर लीग क्रिकेट के शुरू होने की मुझे खुशी है।’माइनर लीग क्रिकेट चैंपियनशिप अमेरिका की शहर आधारित 27 टीमों की नेशनल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता है जिसे इन गर्मियों में शुरू किया गया। इस लीग के दौरान 26 जगहों पर 200 से अधिक मुकाबले खेले जाएंगे और 400 से अधिक खिलाड़ी लीग का हिस्सा होंगे। शुक्रवार को रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए उन्मुक्त ने टिवटर पर लिखा, ‘ क्रिकेट एक यूनिवर्सल खेल है और हो सकता है कि मतलब बदल जाएं लेकिन मकसद हमेशा एक ही रहता है और वह है- टॉप लेवल पर खेलना। साथ ही मेरे सभी समर्थकों और चाहने वालों का शुक्रिया जिन्होंने हमेशा मुझे दिल में जगह दी। आप जैसे हैं उससे लोग प्यार करें इससे बेहतर कोई भावना नहीं होती। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मेरे पास ऐसे लोग हैं। सबका शुक्रिया। अगले अध्याय की तरफ बढ़ते हैं।’