भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लिश टीम ने वापसी कर ली है। जेम्स एंडरसन के पांच विकेट के दम पर टीम इंडिया को जल्द समेटने के बाद जो रूट और रोरी बर्न्स की बढ़िया पारी की बदौलत इंग्लैंड ने मैच में खुद को बनाए रखा है। टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने महज 88 रन जोड़कर अपने बचे हुए 7 विकेट गंवाए। हालात यह रहे कि टीम इंडिया के आखिरी के चार बल्लेबाज मिलकर सिर्फ 8 रन ही जोड़ सके। ऐसे में अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या शार्दुल ठाकुर की जगह पर रविचंद्रन अश्विन को नजरअंदाज करके ईशांत शर्मा को खिलाने का फैसला सही था। विराट ने टॉस के टाइम के पर कहा था कि अश्विन मैच से पहले सिलेक्ट किए गए 12 खिलाड़ियों में शामिल थे, लेकिन कंडिशंस और पिच को देखते हुए ईशांत को खिलाने का निर्णय लिया गया था। कोहली के इस फैसले ने भारतीय तेज गेंदबाजी को तो मजबूती दी, पर टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में वह गहराई नजर नहीं आई और शार्दुल या अश्विन जैसे ऑलराउंडर की कमी पहली पारी में भारत को साफतौर पर खली। शार्दुल की जगह पर टीम में शामिल किए गए ईशांत पहली इनिंग में 8 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मोहम्मद शमी और बुमराह तो अपना खाता तक नहीं खोल सके। भारत के पुछल्ले बल्लेबाज हमेशा ही टीम की सबसे बड़ी कमजोरी रहे हैं और उस पर निचले क्रम में एक ऑलराउंडर खिलाड़ी का ना होना टीम इंडिया के लिए लॉर्ड्स की दूसरी पारी में भी मुसीबत बन सकता है। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके। भारत के 364 रनों के जवाब में इंग्लिश टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 119 रन बना लिए हैं। कप्तान जो रूट 48 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं, जबकि रोरी बर्न्स 49 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को डॉमनिक सिब्ले (11) और हसीब हमीद के रूप में दो शुरुआती झटके दिए। इसके बाद खेल खत्म होने से ठीक पहले ईशांत ने बर्न्स को पवेलियन भेजकर भारतीय टीम को कुछ राहत दिलाई