Thursday , January 16 2025

IND vs ENG: लॉर्ड्स में शतक जड़ने के बावजूद केएल राहुल को इस बात का है मलाल, बताया क्या होगा तीसरे दिन टीम इंडिया का गेम प्लान

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लिश गेंदबाजों का बोलबाला रहा और इंग्लैंड ने भारत के बचे हुए 7 विकेट महज 88 रन देकर चटकाए और टीम इंडिया को 364 रनों पर ऑलआउट किया। पहले दिन शानदार बल्लेबाजी करके क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर शतक ठोकने वाले केएल राहुल दूसरे दिन अपने स्कोर में सिर्फ 2 रन ही जोड़ सके और ओली रोबिन्सन का शिकार बने। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने कहा कि वह हमेशा ही आउट होने पर निराश होते हैं, लेकिन हाफ वॉली पर गेंद सीधा कवर्स फील्डर के हाथ में मारकर अपना विकेट गंवाने का उनको मलाल है। वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए राहुल ने कहा, ‘मैं हमेशा ही आउट होने पर निराश होता हूं। जाहिर तौर पर सुबह हमारी लिए काफी महत्वपूर्ण थी, हमने 270 रन बोर्ड पर लगा रखे थे। हमारा मकसद यही है कि हम वहां पर जाकर सुबह के सेशन में 70 से 80 रन बनाए, जिससे हम एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकें। तो मैं यही करने की कोशिश कर रहा था। मैंने कल रात अपना अच्छे से ख्याल रखा था और मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा था। मैं सुबह में काफी फ्रेश महसूस कर रहा था। मैं वहां पर जाकर एकबार फिर सेट होना चाहता था, जिससे मैं ज्यादा आजादी के साथ खेल सकूं। हाफ वॉली को सीधा कवर्स के हाथों में मारने से काफी निराश हूं।’लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम के प्लान पर बात करते हुए राहुल ने कहा, ‘अभी कुछ भी प्रिडिक्ट करना जल्दबाजी होगी, हम जैसी स्थिति आएगी वैसे खेलेंगे। जाहिर तौर पर हम कल वहां पर जाकर शुरुआती घंटे में कुछ विकेट लेकर इंग्लिश बल्लेबाजों पर प्रेशर डालने की कोशिश करेंगे। हम जानते हैं कि पिच में ज्यादा कुछ नहीं हो रहा है, हमको अपनी लाइन एंड लेंथ को सही रखना होगा और अपने प्लान पर काम करना होगा। हम हर बल्लेबाज के लिए प्लान देखेंगे और उस पर अमल करेंगे और इंतजार करेंगे कि बल्लेबाज गलती करे।’