Thursday , January 16 2025

ND VS ENG: मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लेकर इंग्लैंड के खेमे में मचाई खलबली, देखें वीडियो

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के दूसरे दिन टी ब्रेक के बाद मोहम्मद सिराज ने लगातार दो गेंदों में दो विकेट लेकर इंग्लैंड के खेमे में खलबली मचा दी। सिराज ने डॉम सिब्ले और हसीब हमीद को लगातार दों गेंदों में आउट किया। हालांकि वो हैट्रिक से चूक गए। टी ब्रेक के बाद जैसे ही इंग्लैंड के ओपनर रोरी बर्न्स, डॉम सिब्ले मैदान में आए। सिराज ने 15 ओवर की पहली गेंद पर डॉम सिब्ले को कैच कराया। इसके बाद सिराज ने इस सीरीज में अपना पहला टेस्ट खेल रहे हसीब हमीद को क्लीन बोल्ड कर दिया। हमीद सिराज की गेंद को बिल्कुल भी समझ नहीं पाए। सिराज ने इसके बाद अपने अंदाज में जश्न मनाया। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 29 ओवर में दो विकेट खोकर 67 रन बना दिए हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 18 और रोरी बर्न्स 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए।  भारत की तरफ से केएल राहुल ने सर्वाधिक 129 रन बनाए। भारत ने दूसरे दिन तीन विकेट पर 276 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन केएल राहुल जल्द ही आउट हो गए। रॉबिन्सन ने उनका विकेट लिया। अजिंक्य रहाणे को जेम्स एंडरसन ने एक रन पर आउट किया। ऋषभ पंत ने 37 और रवींद्र जडेजा ने 40 रन बनाए। जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड की तरफ से पांच विकेट लिए।