Monday , January 20 2025

आईपीओ के बाद अब Zomato का नया दांव, इस कंपनी में खरीदेगी हिस्सेदारी

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ग्रोफर्स इंडिया और हैंड्स ऑन ट्रेड्स प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी खरीदने वाली है। इस प्रस्ताव को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने मंजूरी भी दे दी है। जानकारी के मुताबिक इन दोनों कंपनियों में जोमैटो कुल 9.3 फीसदी स्टेक खरीदेगी। 

आपको बता दें कि जोमैटो हाल ही में शेयर बाजार में लिस्टेड हुई है। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया है। जोमैटो ऐप के जरिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है, जो ग्राहकों, रेस्टोरेंट पार्टनर और डिलीवरी पार्टनर को जोड़ती है। वहीं, ग्रोफर्स इंडिया एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, जो भारत में एक ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस का परिचालन करती है। 

इसके अलावा एचओटी की बात करें तो एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, जो थर्ड पार्टी मर्चैंट्स के साथ बी2बी थोक व्यापार, खाद्य पदार्थों, किराना और थोक आधार पर बिक्री के उद्देश्य से अन्य सामान के अनुबंध विनिर्माण, और थर्ड पार्टी मर्चैंट्स को खाद्य उत्पादों और किराना सामानों के भंडारण सहित वेयरहाउसिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के काम से जुड़ी हुई है।

जोमैटो को हुआ है घाटा:  चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जोमैटो को घाटा हुआ है। हाल ही में कंपनी ने बताया था कि उसे चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 360.7 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है। तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 1,259.7 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 383.3 करोड़ रुपए था। 

शेयर का क्या हाल: बीते शुक्रवार को कारोबार के अंत में जोमैटो का शेयर भाव 137.55 रुपए पर था। कंपनी के शेयर भाव में 1.55 फीसदी की तेजी रही। वहीं, मार्केट कैपिटल की बात करें तो 1,07,910.45 करोड़ रुपए पर है। बता दें कि लिस्टेड होने के बाद जोमैटो ने अपने निवेशकों को डबल मुनाफा दिया है।