लखनऊ से प्रयागराज, अयोध्या, रायबरेली, बहराइच रूट की बसों के यात्री प्लाजा में एप के जरिये नाश्ता, भोजन बुक कर सकेंगे। जैसे ही यात्री प्लाजा पर पहुंचेंगे, उनके लिए अच्छी क्वालिटी का नाश्ता, भोजन हाजिर होगा। परिवहन निगम के लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके बोस ने यात्री प्लाजा खोलने के लिए टेंडर निकाला है।
यात्री प्लाजा पर 50 रुपये में भोजन मिलेगा। इसमें दाल, चावल, चार रोटी, सब्जी, सलाद और आचार शामिल होगा। वहीं, नाश्ते में यात्री जो बुक करेंगे, उसके हिसाब से कीमत होगी। इसके लिए बुकिंग एडवांस करनी होगी। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि खानपान की क्वालिटी की रेंडम जांच होगी।
यात्रियों के भोजन में गड़बड़ी की शिकायत पर यात्री प्लाजा का अनुबंध निरस्त कर दिया जाएगा। यहां 24 घंटे भोजन, नाश्ता मिलेगा। वहीं, किसी चालक ने प्लाजा पर बस रोकी थी, इसके प्रमाण स्वरूप वहां से मिलने वाली रसीद डिपो में दिखानी होगी।
यहां खुलेंगे यात्री प्लाजा
प्रयागराज रूट पर कुचरिया से ऊंचाहार के बीच में, अयोध्या रूट पर भिटरिया व कोटवा सड़क के पास, बहराइच रूट पर रामनगर क्षेत्र में बाईं ओर व रायबरेली-कानपुर रूट पर कैंची मोड़ के पास बाईं ओर।