Monday , January 20 2025

गया: मगध यूनिवर्सिटी के हॉस्‍टल में डायरिया का प्रकोप, 21 छात्राएं बीमार

बिहार के गया से छात्राओं से जड़ी एक खबर है। यहां मगध यूनिवर्सिटी में डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है। डायरिया की चपेट में आकर 21 छात्राओं की तबीयत खराब हो गई है। ये सभी छात्राएं मगध यूनिवर्सिटी के हॉस्‍टल नंबर एक की बताई जा रही हैं। इसके साथ ही खबर मिली है कि विश्‍वविद्यालय के कल्‍पना चावला छात्रावास में रहने वाले 17 छात्र भी बीमार हो गए हैं। छात्रों को उल्‍टी, दस्‍त, बुखार और दर्द की शिकायत है। बीमार छात्र-छात्राओं को विश्‍वविद्यालय परिसर स्थित अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, विश्‍वविद्यालय प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए छात्रावासों की साफ-सफाई और शुद्ध पेयजल की उपलब्‍धता आदि की नए से सिरे से समीक्षा शुरू कर दी है।