जहरीली शराब पीने से झुग्गी में रहने वाले तीन लोगों की मौत हो गई थी। इनमें दो सगे भाइयों के शव गुरुवार को जेवर पहुंचे। एक ही चिता में दोनों भाइयों के शवों का अंतिम संस्कार हुआ। पुलिस बल की मौजूदगी में अंतिम रस्में कराई गईं।
जेवर कस्बे झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले दो सगे भाई जुग्गो और विज्जो और इनके बहनोई विजय कुमार की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी। इन लोगों को कूड़ा बीनने के दौरान प्लास्टिक के बोरा में रजवाहे के समीप देसी शराब के पव्वे पड़े मिले थे जिनके पीने से इनकी तबीयत बिगड़ी थी और फिर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
दोनों सगे भाइयों के शव गुरुवार को उनकी झुग्गी में पहुंचे तो परिवार में कोहराम मच गया। दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार झाझर रोड स्थित श्मशाम घाट में किया गया। दोनो भाइयों की एक साथ चिता जलती देख लोगों की आंखें नम हो गईं। श्मशाम घाट में पुलिस भी मौजूद थी।
पिता का सहारा छिनने से अनाथ हुए मासूम
विजय कुमार की मौत के बाद उसकी पत्नी बबीता और उसके दोनों मासूम बच्चे बेसहारा हो गए। विजय के साले जुग्गो की पत्नी सुमन देवी के भी दो मासूम बच्चे हैं। विज्जो अविवाहित था। इन लोगों की मौत से पत्नी, मासूम बच्चे, बुजुर्ग मां-पिता बेसहारा हो गए हैं। पति और दोनों भाईयों की मौत से बबीता का रो रोकर बुरा हाल था।
कोई भी व्यक्ति इधर-उधर पड़ी शराब का सेवन ना करें
जेवर/ ग्रेटर नोएडा कस्बे में रहने वाले तीन लोगों की जहरीली शराब से मौत के बाद पुलिस और आबकारी विभाग अलर्ट हो गया है। पुलिस और आबकारी विभाग को डर है कि कहीं और लोग इस तरह जहरीली शराब की भेंट न चढ़ जाएं। इसके चलते पुलिस और आबकारी की टीम ने अलीगढ़ की सीमा से सटे जेवर कोतवाली क्षेत्र के गांवों में मुनादी कराकर लोगों को सचेत किया।
पुलिस ने खासकर झुग्गी झोपड़ियों में जाकर लोगों को इस बारे में अवगत कराया कि कोई भी व्यक्ति इधर-उधर पड़ी मिली शराब का सेवन न करे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह और आबकारी निरीक्षक बलराम सिंह ने पुलिस टीम के साथ गुरुवार को जेवर कस्बे के अलावा अलीगढ़ की सीमा से सटे गोपालगढ़, अलावलपुर, जेवर खादर, मॉडलपुर आदि गांवों में घुमकर ग्रामीणों को जागरूक किया।
पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे इधर-उधर पड़ी हुई शराब का सेवन न करें। परचून की दुकान और ढाबा आदि स्थानों पर बिकने वाली अवैध शराब के सेवन से बचें। यह शराब उनके लिए जानलेवा हो सकती हैं। अवैध शराब बेचने वाली की सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।