Friday , December 20 2024

मंदिर-मठ से जल्द हटाया जाएगा अतिक्रमण, सर्वे कराने की तैयारी में सरकार, पोर्टल के जरिए जमीन होगी रजिस्टर

विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा है कि विधि विभाग धार्मिक न्यास बोर्ड के द्वारा संचालित धार्मिक स्थलों (मठ-मंदिर) की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया जाएगा। पहले से हुए क्षेत्रीय सर्वे के बाद अब नया सर्वे कराने की तैयारी है। मठ-मंदिरों की जमीन को पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत किया जाएगा। 

भाजपा कार्यालय में गुरुवार को आयोजित सहयोग कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि पीएम ने भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र जारी करने की योजना बनाई है। बिहार सरकार इसे शत-प्रतिशत लागू करेगी। बाढ़ से हुए गन्ना नुकसान का आकलन हो रहा है। प्रभावित किसानों को सहायता दी जाएगी। गन्ना से इथनॉल बनाकर युवाओं को रोजगार भी देगी। 

सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह ने कहा कि एलपीसी के कारण किसानों को फसल क्षति की राशि नहीं मिली है। किसानों को अपडेट एलपीसी देना है। सरकार पैक्सो के माध्यम से किसानों की फसल का उचित मूल्य देने को प्रतिबद्ध है। पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा कि पर्यटकीय स्थलों को चिह्नित कर उसका सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। 

देश-विदेश के पर्यटकों का बिहार की ओर रूझान बढ़े, इसके लिए राज्य सरकार सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों का सौंदर्यीकरण कर रही है। प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश झा राजू ने कहा कि सहयोग कार्यक्रम में सीतामढ़ी के अशोक कुमार, पटना के मुकेश साह, मुजफ्फरपुर के राजीव कुमार, इस्लामपुर के दिनेश कुमार यादव, दरभंगा के पवन यादव, गोपालगंज के राकेश कुमार शर्मा ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं।