Friday , December 20 2024

Petrol Diesel Price Today: डीजल के दाम में लगातार तीसरे दिन राहत, ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल का रेट

Petrol Diesel Price Today 20 Aug 2021:  बीते 34 दिनों से जहां पेट्रोल के दाम स्थिर हैं। वहीं, डीजल लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ है। पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए। नए रेट के मुताबिक  दिल्ली में शुक्रवार को 101.84 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा, वहीं डीजल 20 पैसे टूट कर 89.27 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। इसके बावजूद देश के कई शहरों जैसे राजस्थान के श्रीगंगानगर, मध्य प्रदेश के रीवा और अनूपपुर में डीजल अभी भी 100 के पार बिक रहा है। 

कच्चे तेल में गिरावट

कच्चे तेल में लगातार सुस्ती का दौर जारी है। ब्रेंट क्रूड का दाम बीते चार महीने के न्यूनतम स्तर पर आ गया है। गुरुवार को कारोबार बंद होते समय ब्रेंट क्रूड  1.78 डॉलर प्रति बैरल घट कर 66.45 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 1.67 डॉलर प्रति बैरल गिरकर 63.79 डॉलर पर बंद हुआ।

देखें सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल कहां बिक रहा है

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर113.2102.52
अनूपपुर112.78100.44
रीवा112.42100.11
जयपुर108.7198.39
इंदौर110.2698.13
भोपाल110.298.05
मुंबई107.8396.84
पटना104.2595.01
बेंगलुरु105.2594.65
रांची96.6894.22
चेन्नै101.4993.84
कोलकाता102.0892.32
नोएडा99.0289.78
लखनऊ98.9289.61
दिल्ली101.8489.27
चंडीगढ़97.9388.93
पोर्ट ब्लेयर85.2883.26

स्रोत: IOC

ऐसे बढ़ जाता है पेट्रोल-डीजल का रेट

पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। अगर केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 27 रुपये लीटर रहता, लेकिन चाहे केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों किसी भी कीमत पर टैक्स नहीं हटा सकती। क्योंकि राजस्व का एक बड़ा हिस्सा यहीं से आता है। इस पैसे से विकास होता है।

हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें

16 अगस्त  के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल पर केन्द्र सरकार 32.90 रुपये और राज्य सरकार 23.50 रुपये टैक्स वसूलते हैं। वहीं, डीजल पर केन्द्र सरकार 31.80 और दिल्ली सरकार 13.14 रुपये टैक्स के रुप में वसूलते हैं। इसके अलावा माल भाड़ा और डीलर का कमीशन भी जुड़ता है। यही वजह है कि 41.24 रुपये का पेट्रोल दिल्ली में 101.62 रुपये का हो जाता है। 2020 में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई थी, लेकिन तब महामारी की वजह से केन्द्र सरकार एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दिया था। 

ऐसे जानें अपने शहर के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।