पटना विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई है। पहले आवेदन की तिथि शुक्रवार यानी 20 अगस्त तक थी। आवेदन की तिथि बढ़ाने के लिए छात्र संगठनों ने मांग की थी। विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष मनीष यादव ने ज्ञापन दिया था कि राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति है। इसकी वजह से आवेदन करना मुश्किल है। ऐसी स्थिति को देखते हुए आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। नए सत्र 2021-22 में नामांकन के लिए आवेदन पीयू की वेबसाइट www.patnauniversity.ac.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। पीयू डीन प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि आवेदन के लिए 30 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें से 20 हजार छात्रों ने आवेदन कर दिया है। कुलपति ने लिया फैसला: बिहार के बहुत सारे जिले बाढ़ की चपेट में आ गये हैं, इसके कारण बहुत सारे छात्र आवेदन नहीं कर पाए। राज्य में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पीयू के कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी ने स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाने का आदेश दिया है। उनके आदेशानुसार आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 कर दी गई है। पीयू के छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए, आवेदन भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। आवेदन भरने की तिथि बढ़ाये जाने से बिहार के अधिकांश बच्चों को पीयू में नामांकन के लिए आवेदन करने का मौका मिल जाएगा।
पटना विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई है। पहले आवेदन की तिथि शुक्रवार यानी 20 अगस्त तक थी। आवेदन की तिथि बढ़ाने के लिए छात्र संगठनों ने मांग की थी। विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष मनीष यादव ने ज्ञापन दिया था कि राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति है। इसकी वजह से आवेदन करना मुश्किल है। ऐसी स्थिति को देखते हुए आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। नए सत्र 2021-22 में नामांकन के लिए आवेदन पीयू की वेबसाइट www.patnauniversity.ac.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। पीयू डीन प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि आवेदन के लिए 30 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें से 20 हजार छात्रों ने आवेदन कर दिया है। कुलपति ने लिया फैसला: बिहार के बहुत सारे जिले बाढ़ की चपेट में आ गये हैं, इसके कारण बहुत सारे छात्र आवेदन नहीं कर पाए। राज्य में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पीयू के कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी ने स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाने का आदेश दिया है। उनके आदेशानुसार आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 कर दी गई है। पीयू के छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए, आवेदन भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। आवेदन भरने की तिथि बढ़ाये जाने से बिहार के अधिकांश बच्चों को पीयू में नामांकन के लिए आवेदन करने का मौका मिल जाएगा।
पीपीयू में फॉर्म भरने व परीक्षा की तिथि घोषित
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने पीजी सेमेस्टर वन सेमेस्टर 2 और सेमेस्टर 3 रेगुलर और पीजी वोकेशनल सेमेस्टर वन, सेमेस्टर टू और फोर्थ सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है। इसके अलावा स्नातक पार्ट थ्री रेगुलर और वोकेशनल का फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी गई है। दोनों का परीक्षा फॉर्म 23 से 31 अगस्त तक बिना विलंब शुल्क के साथ और विलंब शुल्क के साथ एक से सितंबर तीन सितम्बर तक भरा जाएगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेश मंडल ने बताया कि उपरोक्त सभी कोर्सों की परीक्षा 13 सितम्बर 2021 से होगी। इसका कार्यक्रम जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा।