Tuesday , January 7 2025

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड को फेवरेट नहीं मानते हैं आकाश चोपड़ा, कहा- अफगानिस्तान जैसी टीम भी देगी कड़ी टक्कर

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में खेला जाना है। वर्ल्ड कप के लिए कुछ टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान भी कर दिया है, जिसमें न्यूजीलैंड की टीम भी शामिल है। केन विलियमसन की अगुवाई में कीवी टीम में डेवोन कॉनवे, काइल जेमीसन जैसे दमदार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वहीं, युवा बल्लेबाज ग्लेन फिलिप भी टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। हालांकि, भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा टी-20 विश्व कप के लिए चुनी गई न्यूजीलैंड की टीम से प्रभावित नहीं हैं और उनका कहना है कि विलियमसन की इस टीम को अफगानिस्तान भी कड़ी टक्कर दे सकती है और यूएई की कंडिशंस में कीवी टीम संघर्ष करेगी।अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश ने कहा, ‘ओवरऑल यह टीम ठीक है। यह भारत के पूल में हैं, जहां पाकिस्तान और अफगानिस्तान भी मौजूद हैं। यहां तक कि अफगानिस्तान इस टीम को कड़ी टक्कर दे सकती है और उनके लिए मुश्किल पैदा कर सकती है। ईमानदारी से कह रहा हूं। न्यूजीलैंड एक अच्छी टीम है। वह उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हैं और उनके पास काबिलियत भी है। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीत चुके हैं और 2019 वर्ल्ड कप में सिर्फ इस वजह से हार गए थे क्योंकि मैच टाई हो गया था। मुझे इस बार संदेह है कि न्यूजीलैंड अपना सफर पोडियम में ही खत्म करेगी। जाहिर तौर पर वह सबको हैरान करते हैं, लेकिन यह यूएई की कंडिशंस हैं। मुझे लगता है कि इस ग्रुप में भारत और पाकिस्तान के चांस काफी ज्यादा चमकने के।’पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप के लिए बैलेंस नजर आ रही है, लेकिन उनके मुताबिक वह यूएई में संघर्ष करती हुई दिखाई देगी। न्यूजीलैंड को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ग्रुप-2 में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान की टीम के साथ में रखा गया है। जहां उनकी टीम इंडिया से जोरदार टक्कर होने की उम्मीद की जा रही है। न्यूजीलैंड टी-20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में 26 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी।