Thursday , December 5 2024

इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ इंतजार को खत्म करना चाहेंगे विराट

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच जमैका के सबीना पार्क में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला जारी है। मैच के तीसरे दिन टॉप ऑर्डर के बिखरने के बाद पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज फवाद आजम ने मुश्किल परिस्थितियों में जुझारू शतकीय पारी खेली। वेस्टइंडीज के सभी गेंदबाज उनकी पारी का अंत नहीं कर सके, जिसकी वजह से जब पाकिस्तान ने पहली पारी घोषित की तो यह बल्लेबाज 124 रन बनाकर नाबाद लौटा। फवाद ने इस मैच में शतक पूरा करने के साथ ही चेतेश्वर पुजारा, सौरव गांगुली और सुनील गावस्कर जैसे भारतीय दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।बता दें कि यह फवाद के टेस्ट करियर का पांचवां शतक है और उन्होंने इसके लिए 13 मैचों की 22 पारियां खेली हैं। इस तरह उन्होंने सबसे कम पारियां खेलकर पांच शतक जड़ने के मामले में गांगुली, गावस्कर और पुजारा तीनों को ही पछाड़ दिया। पुजारा ने अपने टेस्ट करियर के पहले पांच शतक लगाने के लिए 25, गांगुली ने 24 जबकि महान गावस्कर ने 25 पारियां खेली थीं। फवाद बेशक बहुत तेजी से टेस्ट सेंचुरी जड़ रहे हों, लेकिन उनकी उम्र को देखते हुए उनका सबसे ज्यादा टेस्ट सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड बनाना बहुत दूर का सौदा लगता है।फवाद ने इस सेंचुरी के साथ ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के टेस्ट क्रिकेट में लगाए शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। बाबर ने जहां 35 टेस्ट मैचों की 62 पारियों में पांच शतक जड़े है, तो वहीं फवाद ने मात्र 22 पारियों में ही इतने शतक जड़ दिए हैं। बाबर की अक्सर भारतीय कप्तान विराट कोहली संग तुलना होती रहती है, साथ ही वर्ल्ड क्रिकेट में इस बात की भी चर्चा होती रहती है कि उन्हें ‘फैब फोर’ में शामिल क्यों नहीं किया जाता है। बाबर ने भी फवाद की तरफ वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में शानदार पारी खेलते हुए 75 रन बनाए।