Thursday , December 5 2024

T20 WC में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन, जवाब में दिनेश कार्तिक ने लिया इन 2 खिलाड़ियों का नाम

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इस साल यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का फुल शेड्यूल जारी कर दिया है। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज 17 अक्टूबर को होना है, जबकि टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर से करेगी। टूर्नामेंट का शेड्यूल सामने आने के बाद टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे दिनेश कार्तिक ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के नाम की भविष्यवाणी की है।2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में शामिल रहे 36 साल के कार्तिक ने आईसीसी के डिजिटल शो में भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के लिए रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर के बीच करीबी मुकाबला होगा। उन्होंने कहा कि, ‘दोनों अपनी टीम की तरफ से ओपनिंग करते हैं और दोनों ही बेहद सॉलिड प्लेयर हैं। मैं टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए इन दोनों में से ही किसी एक को चुनूंगा। दोनों रनों के लिए बेहद भूखे हैं।’कार्तिक ने कहा कि, ‘रोहित शर्मा और वर्ल्ड कप एक-दूसरे के पर्यायवाची हैं। दोनों को एक-दूसरे से प्यार है और एक-दूसरे की मदद करने के तरीके खोजते हैं। अगर भारत को इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना है तो रोहित ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें टॉप ऑर्डर में अपना कमाल दिखाना ही होगा। डेविड वार्नर ने पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट नहीं खेला है। एक भूखा डेविड वॉर्नर एक डरावना डेविड वॉर्नर है। मैं उनसे कुछ बड़ी चीजों की उम्मीद कर रहा हूं।’