Friday , December 20 2024

उद्योगपति एल एन मित्तल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की मुलाकात, राजस्थान में निवेश को लेकर हुई चर्चा

देश में के जाने-माने बिजनेस और आर्सेलर मित्तल ग्रुप के चेयरमैन एल एन मित्तल ने रविवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके आवास पर मिलकर, राजस्थान में लगभग 19 हजार करोड़ रुपये की लागत वाला एक सोलर पार्क बनाने की इच्छा व्यक्त की है। देश में के जाने-माने बिजनेस और आर्सेलर मित्तल ग्रुप के चेयरमैन एल एन मित्तल ने रविवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके आवास पर मिलकर, राजस्थान में लगभग 19 हजार करोड़ रुपये की लागत वाला एक सोलर पार्क बनाने की इच्छा व्यक्त की है। राजस्थान में इसी साल 30 जून को 11297.65 मेगावाॅट क्षमता वाला प्लांट लगया गया है। जिसमें 6580.9 मेगावाॅट का ग्रिड कनेक्टेड सोलर पाॅवर और 245.03 मेगावाॅट का ऑफ ग्रिड सोलर पावर प्लांट शामिल है। अनुमान के मुताबिक राजस्थान की सौर ऊर्जा क्षमता 142.31 गीगावाॅट की हो गई है।