Thursday , December 19 2024

मऊ :महिला के खाते से 2.25 लाख की ऑनलाइन ठगी

brekin-1मऊ में घोसी कोतवाली के मदापुर निवासी महिला के खाते से 2.25 लाख की ऑनलाइन खरीदारी कर ली गयी। पैसा निकालने बैंक शाखा पहुंची महिला तब इसकी जानकारी हुई।

पीड़ित महिला ने कोतवाल एवं शाखा प्रबन्धक को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। नगर के मदापुर निवासी जरीना खातून का केनरा बैंक की स्थानीय शाखा में खाता है। 4 जनवरी को वह बैंक में अपना पैसा निकालने पहुंची। बैंक में उसके खाते में मात्र 57 रुपये ही बचे होने की जानकारी अधिकारियों ने दी तो उसके होश उड़ गये। बैंक अधिकारियों ने पूछताछ करने पर खाते का स्टेट्स देखकर बताया कि खाते से 2.25 लाख रुपये की ऑनलाइन खरीदारी कर ली गयी है। जरीना ने कोतवाल एवं शाखा प्रबन्धक को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।