Thursday , December 19 2024

मऊ :वाहन से एक लाख 19 हजार रुपये व असलहे बरामद

brekin-1चुनाव में काला धन का गुरुपयोग रोकने और  भयमुक्त चुनाव कराने के लिए पुलिसिया वाहन चेकिंग के दौरान मऊ में रानीपुर थाने की पुलिस ने खुरहट मोड़ समेत कई स्थानों पर भारी सफलता पायी। एक वाहन से एक लाख 19 हजार रुपये बरामद किये, जबकि दो अन्य लोगों के पास से राइफल, रिवाल्वर व पिस्टल बरामद किया। हालांकि असलहे लाइसेंसी पाये गये। पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में असलहों को जब्त कर लिया।

थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय मंगलवार देर शाम साढ़े सात बजे खुरहट बाजार स्थित मोड़ पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बढुआ गोदाम निवासी वकील प्रसाद को कार से आते समय रोका। तलाशी के दौरान उनके पास से एक लाख 19 हजार रुपये बरामद हुए। पुलिस ने पूछताछ कर रुपये जब्त कर लिये। उधर, बोलेरो और कार से आ रहे लोगों की तलाशी के दौरान राइफल, पिस्टल व दो रिवाल्वर बरामद किये। पुलिस ने पूछताछ के दौरान पाया कि सभी असलहे लाइसेंसी हैं। मामले में आचार संहित के उल्लंघन को लेकर पुलिस ने असलहों को जब्त कर उन्हें छोड़ दिया।