Thursday , December 19 2024

गाजीपुर: सड़क हादसे में अधेड़ की हुई मौत

brekin-1बहन के घर खिचड़ी देने जा रहे भाई की शुक्रवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिजन शव से लिपटकर विलाप करने लगे। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने आधा घंटे तक चक्काजाम किया। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी उदय प्रताप सिंह व एसओ ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद में पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया।

शादियाबाद थाना क्षेत्र के बैरनपुर गांव निवासी 45 वर्षीय शिवप्रसाद यादव के बहन की शादी करंडा थाना क्षेत्र के माहेपुर गांव में हुई है। इन दिनों चोचकपुर से जिला मुख्यालय आने वाली सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में सड़क पर गिट्टी डाली गई है। शुक्रवार को शिवप्रसाद बाइक से अपनी बहन के घर खिचड़ी का सामान पहुंचाने आ रहा था। गिट्टी युक्त सड़क पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर एक ट्रक के नीचे चली गई। ट्रक का अगला पहिया बाइक चालक के ऊपर चढ़ गया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। घटनास्थल पर काफी भीड़ जुट गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखाकर चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी उदयराज सिंह ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर वहां से हटाया। शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही बैरनपुर गांव में कोहराम मच गया। परिवार के लोग रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। परिवार के लोग शव से लिपटकर विलाप करने लगे। इस दौरान घटनास्थल का माहौल गमगीन हो गया। बाद में मृतक के बहन के परिवार के लोग भी वहां पहुंच गये। परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने पंचनामा की प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ त्रिवेणी लाल सेन ने कहा कि यदि परिवार के लोगों ने तहरीर दी तो अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा।