दिल्ली में अगले पांच दिन अच्छी बारिश के आसार नहीं हैं। मानसून रेखा के दिल्ली से दूर जाने के चलते दिल्ली से बारिश की दूरी बनी रहेगी। हालांकि, इस दौरान इक्का-दुक्का जगहों पर छिटपुट बारिश हो सकती है। इसके चलते लोगों को गर्मी और उमस झेलनी पड़ सकती है।
दिल्ली में अगस्त में होने वाली बारिश अब तक उतार-चढ़ाव भरी रही है। महीने के ज्यादातर दिन सूखे रहे हैं, लेकिन जब बारिश हुई तो एक ही दिन में बहुत ज्यादा हो गई। इससे लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार को भी लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ा।
सफदरजंग मौसम केंद्र में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। यहां पर आर्द्रता का स्तर 89 से 51 फीसदी तक रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि 30 तारीख के बाद मौसम में थोड़ा बदलाव के आसार हैं, जिससे 31 अगस्त को हल्की बारिश की संभावना है।
हवा मध्यम श्रेणी मे
अच्छी बारिश नहीं होने का असर दिल्ली की वायु गुणवत्ता पर भी देखने को मिल रहा है। आमतौर पर जुलाई और अगस्त में ज्यादातर दिनों तक वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 से नीचे यानी संतोषजनक श्रेणी में रहता है। लेकिन, इस बार बारिश की अनियमितता के चलते ऐसा नहीं हो रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बुधवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 115 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। सफर का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच सूचकांक में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है।