देश में कई केमिकल कंपनियां हैं, जिनके स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल किया है। इन कंपनियों में से एक गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड (जीएफएल) है। गुजरात फ्लोरो के शेयर ने इस साल लगभग 200 फीसदी तक का रिटर्न दिया है।
कितना है शेयर का भाव: जनवरी की शुरुआत में गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड का स्टॉक प्राइस 570 रुपए के स्तर से नीचे था जो अब लगभग 1,700 रुपए प्रति शेयर के स्तर पर है। प्रति शेयर की बात करें तो निवेशकों को 1100 रुपए का मुनाफा हुआ है। निवेशकों को ये रिटर्न आठ महीने के भीतर मिला है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने 222 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। 26 अगस्त को कंपनी का शेयर निगेटिव में कारोबार कर रहा था। कंपनी के मार्केट कैपिटल की बात करें तो 1,840 करोड़ रुपए है।
बता दें कि गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड एक रासायनिक निर्माण कंपनी है, जो आईनॉक्स समूह का हिस्सा है। इसका मुख्यालय नोएडा में स्थित है। ये कंपनी रेफ्रिजरेटर गैस, कास्टिक सोडा, क्लोरोमीथेन, स्पेशियालिटी केमिकल, पोलीटेट्राफ्लूरोइथलीन, फ्लूरोमोनोमर्स, स्पेशियालिटी फ्लूरो इंटरमीडिएट्स, और इससे जुड़ी दूसरे केमिकल बनाती है। कंपनी की भारत में तीन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं। यह कंपनी 75 से अधिक देशों को केमिकल निर्यात करती है।
कोरोना काल में शेयर बाजार में ग्रोथ: कोरोना काल में शेयर बाजार में रॉकेट की तरह तेजी आई है। शेयर बाजार में कई मल्टीबैगर स्टॉक हैं जिन्होंने निवेशकों को मालामाल किया है। सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों ही हर दिन नए रिकॉर्ड को छु रहे हैं। सेंसेक्स 56 हजार अंक के स्तर को पार कर चुका है तो वहीं, निफ्टी 17 हजार अंक के करीब है।
कोरोना काल में शेयर बाजार में ग्रोथ: कोरोना काल में शेयर बाजार में रॉकेट की तरह तेजी आई है। शेयर बाजार में कई मल्टीबैगर स्टॉक हैं जिन्होंने निवेशकों को मालामाल किया है। सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों ही हर दिन नए रिकॉर्ड को छु रहे हैं। सेंसेक्स 56 हजार अंक के स्तर को पार कर चुका है तो वहीं, निफ्टी 17 हजार अंक के करीब है।