Friday , December 20 2024

दिल्ली में जल्द खुलने वाले हैं स्कूल? डीडीएमए की बैठक में आज होगा फैसला, कमिटी सरकार को सौंपेगी रिपोर्ट

दिल्ली में स्कूल खुलेंगे या नहीं इस बात का फैसला आज, शुक्रवार, होगा। दिल्ली में शुक्रवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकण (डीडीएमए) की बैठक होनी है। जिसमें दिल्ली में स्कूलों के खुलने को लेकर फैसला किया जा सकता है। दिल्ली सरकार की एक्सपर्ट कमिटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। 

सूत्रों के मुताबिक कमिटी ने सभी क्लास के लिए स्कूल खोलने की सिफारिश की है। कमेटी ने कहा है कि चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोला जाए। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा गठित विशेषज्ञों की एक समिति ने दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से दिल्ली में सभी कक्षाओं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का सुझाव दिया है। 

समिति ने सुझाव दिया है कि इसे स्टेपवाइज किया जाना चाहिए, जिसमें पहले हायर क्लासेस और इसके बाद छोटी क्लासेस के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खोले जाएं। कोविड-19 संक्रमित मामलों की समीक्षा के बाद, प्राइमरी के छात्रों को स्कूल बुलाना चाहिए। कयास लगाए जा रहे हैं कि फिलहाल कक्षा 9 से 12वीं के छात्रों को सितंबर के पहले सप्ताह से 50 प्रतिशत क्षमता पर स्कूल बुलाया जा सकता है।