Wednesday , December 18 2024

काले कोट वाले के पास से निकला इतना काला धन, आंखें चौंधिया जाएंगी

काले कोट वाले के पास से निकला इतना काला धन, आंखें चौंधिया जाएंगी
काले कोट वाले के पास से निकला इतना काला धन, आंखें चौंधिया जाएंगी

 

टीएंडटी लॉ फर्म के दफ्तर पर छापेमारी कर 13.5 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। बरामद किए गए नोटों में से 2 करोड़ रुपये 2000 रुपये के नये नोट शामिल हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये पैसा रोहित टंडन नाम के एक वकील के टीएंडटी लॉ फर्म के दफ्तर से जब्त किये गये हैं। सारे पैसे अलमारी और सूटकेस में छिपाकर रखे गए थे। फिलहाल  फर्म मालिक रोहित टंडन फरार है जिसकी तलाश की जा रही है । 2 महीने पहले भी यहां इनकम टैक्स की रेड हुई थी, तब रोहित की 128 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ था।