Friday , December 20 2024

धड़ल्ले से बिक रही है Hero की ये सस्ती बाइक्स, कम कीमत में देती हैं शानदार माइलेज

भारतीय बाजार में कम्यूटर सेग्मेंट के बाइक्स की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। कम कीमत, लो मेंटनेंस और बेहतर माइलेज के चलते लो इस सेग्मेंट की बाइक्स को खूब पसंद करते हैं। इस सेग्मेंट में हीरो मोटोकॉर्प हमेशा से लीडर रहा है। बीते जुलाई महीने में कंपनी की तीन बाइक्स की जमकर खरीदारी हुई है। तो आइये जानते हैं  इन बाइक्स के बारे में-

1)- Hero Splendor:


हीरो मोटोकॉर्प की मशहूर बाइक स्प्लेंडर हमेशा की तरह इस बार भी देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली बाइक बनी है। बीते जुलाई महीने में इस बाइक के 2,50,794 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के जुलाई महीने के 2,13,413 यूनिट्स के मुकाबले 17.51% ज्यादा है। 
ये बाइक कई अलग-अलग वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें स्प्लेंडर प्लस, सुपर स्प्लेंडर, स्प्लेंडर प्रो और i3S शामिल हैं।
इसके एंट्री लेवल मॉडल में कंपनी ने 97.2cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 8.01PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं Super Splendor में कंपनी ने 124.7cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 11PS की पावर और 10.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जिसकी शुरुआती कीमत 72,600 रुपये है। 

कीमत: 63,750 रुपये 
माइलेज: 80 किलोमीटर प्रतिलीटर 

2)- Hero HF Deluxe:


हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपने एचएफ डिलक्स के सबसे सस्ते वेरिएंट HF100 को लॉन्च किया है। जिसकी कीमत पिछले मॉडल के मुकाबले तकरीबन 1300 रुपये कम है। बीते जुलाई महीने में कंपनी ने इस बाइक के कुल 1,06,304 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के 1,54,142 यूनिट्स के मुकाबले 31% कम है। इसमें कंपनी ने 97.2cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 8PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 


कीमत: 49,800 रुपये से 63,225 रुपये
माइलेज: 70 से 75  किलोमीटर प्रतिलीटर

3)- Hero Glamour: 


ये हीरो मोटोकॉर्प की तीसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली बाइक बनी है। हालांकि इसकी बिक्री में तकरीबन 60 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी ने बीते जुलाई महीने में इसके 20,606 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के जुलाई महीने में 51,225 यूनिट्स थी। 
इस बाइक में 125cc की क्षमता का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक पिछले मॉडल के मुकाबले 19 प्रतिशत ज्यादा पावर देती है। इसका इंजन 10.87PS की पावर और 10.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। ये बाइक ट्यूबलेस टायर और डिस्क ब्रेक से लैस है। 

कीमत: 74,900 रुपये से 83,500 रुपये
माइलेज: 65 से 70 किलोमीटर प्रतिलीटर


नोट: यहां पर बाइक्स की कीमत एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार दी गई है। वहीं माइलेज मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। सामान्य तौर पर वाहन का माइलेज ड्राइविंग स्टाइल और रोड कंडिशन पर निर्भर करता है।