Friday , December 20 2024

आ रही दमदार Force Gurkha SUV, कंपनी ने दिखाई झलक, Thar से टक्कर

Force Motors की ऑफ-रोडिंग एसयूवी Force Gurkha का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है। अब इसकी लॉन्चिंग लगभग तय हो गई है। कंपनी ने बिलकुल नई Gurkha 4X4 की झलक अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दिखाई है। उम्मीद की जा रही है कि फेस्टिव सीजन को देखते हुए यह एसयूवी अगले महीने लॉन्च की जा सकती है। हालांकि, कार निर्माता ने अभी आधिकारिक तारीख का खुलासा नहीं किया है।

Mahindra Thar से होगी टक्कर
2021 फोर्स गोरखा को पहली बार ग्रेटर नोएडा में पिछले साल हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। Gurkha 4X4 जाहिर तौर पर एक ऑफ-रोडर होगी, और इस सेगमेंट में कार का मुकाबला Mahindra Thar के साथ रहने वाला है। कंपनी नई Gurkha को 3-डोर और 5-डोर वर्जन में ला सकती है। 2021 गोरखा में LED DRLs के साथ हेडलाइट्स, नया ग्रिल और फ्रंट बम्पर, एक स्नोर्कल, फ्रंट फेंडर पर टर्न इंडिकेटर्स, रिडिजाइन टेललाइट्स, नए डिज़ाइन वाले व्हील और एक टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील जैसे कई डिज़ाइन अपग्रेड देखने को मिलेंगे। ऑटो एक्सपो में दिखाया मॉडल काफी रगिड था। यह देखना बाकी है कि प्रोडक्शन वर्जन इससे कितना सिमिलर होगा।

 ऐसा होगा इंटीरियर
इंटीरियर की बात करें तो न्यू जेनरेशन फोर्स गोरखा के सेकेंड-रॉ में कैप्टन सीट्स और पीछे की तरफ साइड फेसिंग जंप सीट्स मिलने की संभावना है। केबिन में एक ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, एक नया टचस्क्रीन सिस्टम, ब्लैक सराउंड के साथ सर्कुलर एयर वेंट और 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है। नई फोर्स गोरखा में ए-पिलर माउंटेड ग्रैब रेल, स्क्वायर-शेप्ड और ग्लव-बॉक्स जैसी अन्य सुविधाएं भी दी जा सकती हैं। 

2021 फोर्स गोरखा में बीएस 6-कंप्लायंट 2.6-लीटर डीजल इंजन मिलने की संभावना है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आ सकता है। इंजन अधिकतम 89 बीएचपी की पावर और 260 एनएम पीक टॉर्क का जेनरेट कर पाएगा। एडवेंचर के शौकीनों के लिए इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिलेगा। एसयूवी के मुख्य फीचर में इसका इंडिपेंडेंट फ्रंट सस्पेंशन और पीछे की तरफ रिगिड एक्सल शामिल है