डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र योगेश मौर्य ने शनिवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फिल्म डॉक्टर जी की शूटिंग के सिलसिले में प्रयागराज आए अभिनेता आयुष्मान खुराना से मुलाकात की। इस दौरान आयुष्मान खुराना की एक झलक पाने के लिए लोगों की काफी भीड़ जमा रही। योगेश मौर्य ने फूलों गुलदस्ता भेंट कर आयुष्मान खुराना का स्वागत किया। आयुष्मान खुराना ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र के साथ सेल्फी भी ली।
बता दें कि फिल्म डॉक्टर जी की शूटिंग देश मे कई स्थानों के अलावा इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भी चल रही है। आयुष्मान फिल्म में डॉक्टर उदय के किरदार में नजर आएंगे और रकुल प्रीत सिंह डॉक्टर फातिमा का किरदार निभाएंगी । फिल्म की कहानी मैडिकल कैंपस में स्थित कहानी पर बनी हैं। फिल्म दर्शकों को एक खास संदेश भी देगी।
‘डाक्टर जी’ इस फिल्म को अनुभूति कश्यप डायरेक्ट कर रही है। फिल्म में आयुष्मान के साथ-साथ रकुल प्रीत सिंह, शैफाली शाह और शिबा चड्ढा मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। वहीं फिल्म की कहानी सौरभ शरत और विशाल वाघ ने लिखी है। फिल्म जंगल पिचर्स द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। फिल्म के स्क्रीनप्ले को सुमित सक्सेना, सौरभ शरत, विशाल वाघ और अनुभूति कश्यप ने लिखा है। वहीं डायलॉग सुमित सक्सेना ने लिखा है।
विश्वविद्यालय मे शूटिंग का विरोध कर रहे हैं छात्र
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में फिल्म की शूटिंग के विरोध में छात्रों ने राष्ट्रपति, राज्यपाल, शिक्षा मंत्रालय और यूजीसी को पत्र लिखा है। छात्रों ने पत्र लिखकर फिल्म की शूटिंग के कार्यक्रम को तत्काल निरस्त करने की मांग की है।
इविवि में छात्रसंघ भवन पर छात्रसंघ की बहाली की मांग को लेकर छात्रनेता अजय यादव सम्राट के नेतृत्व में प्रदर्शन भी किया था। छात्रनेताओं ने कहा कि नौ अगस्त को विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में फिल्म की शूटिंग चल रहा है। विश्वविद्यालय के सारे विभाग, छात्रावास, पुस्तकालय बंद है।
ऐसे में फिल्म की शूटिंग के लिए किसी भी विभाग का खोला जाना, पूरब के ऑक्सफोर्ड का अपमान है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए जब स्वयं व्यवस्था है। जो दो सालों से ठप पड़ा है। ऐसे में फिल्म की शूटिंग होना विश्वविद्यालय का अपमान है। कांग्रेस नेता और पूर्व छात्रसंघ महामंत्री सुरेश यादव ने कहा कि पठन-पाठन के केंद्र को बॉलीवुड का केंद्र बनाना बेहद चिंता का विषय है। इसे तत्काल निरस्त किया जाए।
new ad