Friday , December 20 2024

Delhi Weather: दिल्ली में आज होगी बारिश, लोगों को उमस और गर्मी से मिलेगी राहत, विभाग ने अगले चार दिनों का बताया मिजाज

राजधानी दिल्ली में अगले चार दिनों के बीच हल्की बारिश से गर्मी और उमस से राहत मिलेगी। इस बीच शनिवार के दिन भी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बरसात हल्की बरसात हुई। हालांकि, बहुत छोटे हिस्से में हुई बरसात के चलते इससे उमस भरी गर्मी में इजाफा ही हुआ। 

दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार की सुबह से ही तेज चमकीला सूरज निकला रहा। दिन चढ़ने के साथ ही धूप भी तीखी हो गई। नमी की मात्रा ज्यादा होने के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। हालांकि, दोपहर बाद दिल्ली के कई हिस्सों में बादल छा गए और कुछ इलाकों में बरसात हुई। 

खासतौर पर दिल्ली के रिज मौसम केंद्र ने 22 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की। इसके अलावा, पीतमपुरा और मयूर विहार में एक-एक मिलीमीटर और नजफगढ़ मौसम केंद्र ने 0.5 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की। एक छोटे से ही हिस्से में हुई बरसात के चलते उमस भरी गर्मी में और इजाफा हुआ। 

दिल्ली के सफदरजंग मौसम केंद्र में दिन का अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। जबकि, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा। यह भी सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। यहां पर आर्द्रता का स्तर 75 से 52 फीसदी तक रहा। इसके चलते उमस भरी गर्मी का अहसास रहा। 

मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार के दिन भी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बरसात होने की संभावना है। हालांकि, यह बारिश बहुत हल्की रहेगी। जबकि, सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को हल्की बरसात होने की संभावना है। लगातार बादल, बूंदाबांदी और हल्की बरसात होने से तापमान में गिरावट आएगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि तापमान 33 डिग्री तक गिर सकता है। 

वहीं, पश्चिमी सूखी हवाओं के चलते दिल्ली की हवा में धूल कणों की मात्रा बढ़ गई है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शनिवार दिन का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 147 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। सफर का अनुमान है कि अगले दो-तीन दिनों में बारिश होने के चलते प्रदूषण के स्तर में थोड़ी गिरावट होगी। इस बीच हवा की दिशा में भी बदलाव होने के चलते वातावरण में आने वाली धूल की मात्रा भी कम हो जाएगी।