नोएडा में एक सप्ताह पूर्व सलारपुर गांव में विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मृतका के भाई ने उसके पति के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगा सेक्टर-39 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के बाद शनिवार को मृतका की मां द्वारा अपनी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।m/safeframe/1-0-गजडूं डवारा कासगंज निवासी अवधेश अपनी 23 वर्षीय पत्नी खुशबू के साथ नोएडा सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में रहता है। वह फैक्टरी में काम करता है। उसकी पत्नी खुशबू ने 22 अगस्त को संदिग्ध हालत में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सेक्टर-39 पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। इस मामले में खुशबू के भाई ने उसके पति अवधेश के खिलाफ दहेज हत्या करने का आरोप लगा सेक्टर-39 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस तभी से मामले की जांच कर रही थी। जांच के बाद पुलिस को पता चला कि मृतका की मां गुड्डी ने ही अपनी बेटी को फोनकर आत्महत्या के लिए उकसाया था। पुलिस टीम ने शनिवार को एक सूचना के आधार पर सेक्टर-6 स्थित अथॉरिटी के कार्यालय के पास से सोनिया विहार थाना खजूरी नई दिल्ली निवासी मृतका की मां गुड्डी को गिरफ्तार कर लिया।