भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस समय सीरीज 1-1- से बाहर है। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से भारत के लिए राहत की खबर है। ओवल टेस्ट में इंग्लैंड जेम्स एंडरसन या फिर ओली रॉबिन्सन में से किसी एक गेंदबाज को रेस्ट दे सकता है। इसके संकेत इंग्लैंड के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने दिए हैं। उन्होंने लगता है तकि आराम और रोटेशन महत्वपूर्ण है। क्योंकि पिछले तीन टेस्ट मैचों में काफी कम दिन रेस्ट मिला है।
लीड्स टेस्ट में ओली रॉबिन्सन को मैन ऑफ द मैच मिला था। उन्होंने इस सीरीज में 16 विकेट हासिल किए हैं। वहीं इंग्लैंड के सीनियर तेज गेंदबाज एंडरसन ने इस सीरीज में 13 विकेट लिए हैं। क्रिस वोक्स की टीम में वापसी हुई है और ऐसे में दोनों में से किसी एक गेंदबाज को आराम दिया जा सकता है। क्रिस वोक्स एक साल बाद टेस्ट मैच खेल सकते हैं। क्रिस सिल्वरवुड ने कहा,’ “मैं इन्हें ब्रेक नहीं देना चाहता। हमारे सामने काफी क्रिकेट पड़ा है। टेस्ट अब तेज हो रहे हैं और लगातार होने से मुश्किल हो रही है।’
उन्होंने आगे कहा,’ ये खिलाड़ी अपना सबकुछ दे रहे हैं। हर दिन जब हम मैदान से बाहर आते हैं तो हम सोचते हैं कि इनके लिए कुछ करें। लेकिन मैं फिलहाल कोई फैसला नहीं ले पा रहा हूं।’ गौरतलब है कि इंग्लैंड ने लीड्स में तीसरा टेस्ट एक पारी और 76 रनों के बड़े अंतर से जीता। लॉर्डस टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड ने शानदार वापसी की। लॉर्ड्स में इग्लैंड की पारी पांचवें दिन दो सेशन में सिमट गई थी। इंग्लैंड की तरफ से चौथे टेस्ट मैच में जोस बटलर भी नहीं खेलेंगे। वो दूसरे बच्चे के पिता बनने वाले हैं। इस वजह से वो ये टेस्ट नहीं खेल पाएंगे।