अपनी खराब फॉर्म के चलते अजिंक्य रहाणे इन दिनों आलोचकों के निशाने पर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में भी रहाणे के बल्ले से महज एक ही अर्धशतक निकला है। लीड्स टेस्ट की दोनों ही पारियों को मिलाकर वह कुल 28 रन ही बना सके थे। कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने चौथे टेस्ट में उनकी जगह पर हनुमा विहारी या फिर सूर्याकुमार यादव को मौका देने की वकालत की है। इसी लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने कहा कि रहाणे ने बुरी तरह से अपने प्रदर्शन से निराश किया है। जाफर ने रहाणे के आउट होने के तरीके की भी जमकर निंदा की है।अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए जाफर ने कहा, ‘अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है, वह ज्यादातर विकेट के पीछे कैच देकर पवेलियन चलते बने हैं। उनके जैसी काबिलियत वाले खिलाड़ी को ऐसा नहीं करन चाहिए क्योंकि बैटिंग लाइनअप उन पर काफी हद तक निर्भर करता है। उनको रन बनाने होंगे अगर रहाणे को एक और मौका मिलता है तो। विदेशी दौरों पर उन्होंने निरंतरता के साथ रन बनाए, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनके बल्ले से बड़े स्कोर देखने को मिले हैं। उनका रन बनाना बहुत जरूरी है क्योंकि अगले दो टेस्ट मैच बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।’जाफर ने पुजारा और रोहित शर्मा की बैटिंग की तारीफ करते हुए कहा, ‘रोहित ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। वह शतक लगाने के लिए सेट नजर आ रहे थे पर वह दुर्भाग्यपूर्ण रहे और अंपायर कॉल की वजह से आउट हो गए। पुजारा ने लाजवाब बैटिंग की। वह 91 रनों पर चौथे दिन सुबह आउट हुए, लेकिन उससे पहले उन्होंने बढ़िया बल्लेबाजी की। वह काफी पॉजिटिव माइंडसेट में नजर आए।’ भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 2 सितंबर से ओवल में खेला जाना है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है।