टी-20 क्रिकेट में यूं तो आए दिन जबरदस्त कैच पकड़े जाते हैं और शानदार फील्डिंग देखने को मिलती है। लेकिन, कुछ ऐसे कैच भी लपके जाते हैं जिनको देखकर आंखों पर यकीन करना मुश्किल होता है। वेस्टइंडीज में खेली जा रही कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी ऐसा ही एक हैरतअंगेज कैच देखने को मिला, जिसको देखकर बल्लेबाज तो छोड़िए खुद फील्डिंग टीम के कोच हैरान रह गए। यह लाजवाब कैच पकड़ा त्रिनबागो नाइट राइडर्स के खिलाड़ी अकील हुसैन ने। अकील ने बाउंड्री लाइन पर एक कैच से छलांग लगाते हुए कैच लपका, जिसको देखकर ग्याना अमेजन वॉरियर्स के कप्तान निकोलस पूरन हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर इस कैच का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।निकोलस पूरन 14 गेंदों में 27 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। रवि रामपाल के 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर पूरन ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और उनके बल्ले और गेंद के बीच में अच्छा संपर्क भी हुआ, लेकिन बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे अकील हुसैन ने हवा में छलांग लगाते हुए एक कैच से बाउंड्री पार जाती गेंद को लपक कर पूरन की पारी का अंत कर दिया। हुसैन की इस कैच को देखकर ग्याना अमेजन के कप्तान पूरन को यकीन नहीं हुआ, वहीं साथी खिलाड़ी और कोच भी अकील की इस फील्डिंग एफर्ट को देखकर हैरान रह गए। जबरदस्त कैच लेने के बाद अकील हुसैन जश्न मनाते हुए नजर आए। निकोलस पूरन 14 गेंदों में 27 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। रवि रामपाल के 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर पूरन ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और उनके बल्ले और गेंद के बीच में अच्छा संपर्क भी हुआ, लेकिन बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे अकील हुसैन ने हवा में छलांग लगाते हुए एक कैच से बाउंड्री पार जाती गेंद को लपक कर पूरन की पारी का अंत कर दिया। हुसैन की इस कैच को देखकर ग्याना अमेजन के कप्तान पूरन को यकीन नहीं हुआ, वहीं साथी खिलाड़ी और कोच भी अकील की इस फील्डिंग एफर्ट को देखकर हैरान रह गए। जबरदस्त कैच लेने के बाद अकील हुसैन जश्न मनाते हुए नजर आए।