Thursday , January 16 2025

IND vs ENG: विराट कोहली के खिलाफ खास सेलिब्रेशन पर जेम्स एंडरसन बोले- भारतीय कप्तान को दिखाना चाहता था कि उनको आउट करने का मतलब क्या है

जेम्स एंडरसन और विराट कोहली के बीच में जंग काफी पुरानी है। 2014 से शुरू हुई बल्ले और गेंद की इस लड़ाई में कभी विराट हावी नजर आए तो कभी एंडरसन। 2014 में एंडरसन के खिलाफ फ्लॉप शॉ के बाद 2018 में भारतीय कप्तान ने इस इंग्लिश तेज गेंदबाज को पूरे दौरे पर अपने विकेट के लिए तरसाया। हालांकि, इस बार एंडरसन कोहली पर हावी नजर आए हैं और उनको दो दफा पवेलियन भेज चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में एंडरसन उन गेंदबाजों में से है, जिन्होंने विराट का विकेट सबसे ज्यादा बार झटका है। इसी बीच, कोहली के विकेट लेने के बाद अपने सेलिब्रेशन का कारण बताते हुए एंडरसन ने कहा कि वह विराट को दिखाना चाहते थे कि उनको आउट करने का मतलब क्या है। ‘द टेलीग्राम’ के लिए लिखे लेख में जेम्स एंडरसन ने कहा, ‘जब मैंने लीड्स में कोहली को पहली पारी में आउट किया तो काफी ज्यादा इमोशन्स थे। यह एकदम ट्रेंट ब्रिज की तरह ही था। मुझे लगता है कि उनके साथ कुछ अधिक है क्योंकि वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं और कप्तान भी हैं। आप देखिए उनके लिए कितना मतलब रखता है जब उनकी टीम कोई विकेट लेती है तो मैं उनको दिखाना चाहता था कि उनको आउट करने का मतलब हमारे लिए क्या है। हमारा मुख्य लक्ष्य पार्टनरशिप में गेंदबाजी करना और हमारे पास हेडिंग्ले की दूसरी पारी का साथ काम करने का अच्छा उदाहरण भी है। मैंने जो पहली 12 गेंदें विराट कोहली को डाली उनमें से उन्होंने 10 छोड़ दी। जो रूट मुझसे कह रहे थे कि मैं उनको खिलाने की ज्यादा कोशिश करूं।’भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 2 सितंबर से ओवल में खेला जाना है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड को पटखनी दी थी, पर लीड्स में टीम को अंग्रेजों के हाथों पारी और 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। तीसरे टेस्ट में हार के बाद भारत के प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। माना जा रहा है कि रविचंद्रन अश्विन सीरीज का अपना पहला मैच खेल सकते हैं, जबकि बल्लेबाजी क्रम में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।