पीएम मोदी की मौजूदगी में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने मैराथन मंथन के बाद उत्तराखंड के पार्टी उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है। उत्तराखंड की 70 विधानसभा में से पार्टी ने 62 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं।
भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, पूर्व केंद्रीय मंत्री सतपाल महाराज और त्रिवेंद्र सिंह रावत सरीखे वरिष्ठ नेताओं को चुनाव में उतारने का निर्णय लिया है। महाराज को चौबट्टाखाल से चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया गया है तो त्रिवेंद्र देहरादून की डोईवाला सीट से मैदान में उतरेंगे।
प्रदेश के किसी भी सांसद को मैदान में न उतारने का निर्णय लेते हुए तीनों पूर्व मुख्यमंत्रियों बीसी खंडूरी, भगत सिंह कोश्यारी और रमेश पोखरियाल निशंक को चुनाव से बाहर रखा गया है।
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार सीटों का एलान सोमवार को किया जाएगा। मीडिया की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने अगले दिन लिस्ट जारी करने का फैसला लिया है। उक्त सूत्र ने चुनाव समिति के अंदर किसी वाद—विवाद की चर्चाओं को निराधार बताया है।
बैठक में पीएम मोदी के अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, संगठन मंहामत्री राम लाल, सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, जेपी नड्डा, श्याम जाजू, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और राज्य भाजपा के संगठन महामंत्री संजय शामिल हुए। करीब दो घंटे की मैराथन बैठक के बाद पार्टी ने उत्तराखंड के उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दे दिया।