Friday , December 20 2024

पीएम किसान सम्मान निधि की अगर रुक गई है किस्त तो जारी करवाने का यह है सबसे आसान तरीका

पीएम किसान की लटकी है किस्त या ट्रांजैक्शन हो रहा फेल या फिर आधार से संबंधित करेक्शन में हो रही है दिक्कत तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप पेमेंट से लेकर नए रजिस्ट्रेशन से संबंधित परेशानियों का हल आपके मोबाइल में है। आइए जानें कैसे आप अपनी परेशानियों को सरकार से बता सकते हैं…

स्टेप-2: यहां होम पेज के दाएं नीचे एक हेल्प से हेल्प डेस्क को टैप या क्लिक करें। आपके सामने अब एक नए पेज पर Query Form खुलेगा। यहां दो ऑप्शन मिलेंगे। Register Query और Know the Query Status. अगर आप पहली बार जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो  Register Query को क्लिक करें और Aadhar Number या Account Number या फिर  Mobile Number डालकर Get Details पर क्लिक करें। अब आपके पास ऐसा पेज खुलेगा.

स्टेप-3: नए पेज पर आपको अब तक मिली किस्तों का स्टेटस सामने होगा। इसमें नीचे Grievance Type ड्रॉप-डाउन मीनू होगा। यहां जिस चीज के बारे जानकारी चाहिए या शिकायत करनी है, उसे सिलेक्ट करें और टेक्स्ट बाक्स में अपनी समस्या लिखकर कैप्चा कोड डालें। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपका अनुरोध सरकार तक पहुंच जाएगा। 

कब आएगी अगली किस्त

बता दें पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मोदी सरकार हर साल देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों को 6000 रुपये 2000-2000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में दे रही है। अब तक सरकार नौ किस्तें जारी कर चुकी है और अगली किस्त एक दिसंबर 2021 से 31 मार्च 2022 के बीच कभी भी आ सकती है।

2 करोड़ से अधिक किसानों की किस्त लटकी

योजना से करीब 12.14 करोड़ किसान अब तक जुड़ चुके हैं। अगस्त-नवंबर 2021 की 2000 रुपये की किस्त 10 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में पहुंच चुकी है। वहीं, पीएम किसान पोर्टल पर 31 अगस्त तक दिए गए आंकड़ों की बात करें तो करीब  2 करोड़ से अधिक किसानों की किस्त भी लटक गई है।