Thursday , December 19 2024

एसिड पीड़िता इंटरनेशनल डांसर का दर्द:29 सितंबर को मां की आंख से इंदौर की रूपाली को मिलेगी रोशनी; ऑपरेशन में 2 लाख रुपए होंगे खर्च, पैसों की कमी बन रही बाधा

तीन साल पहले एसिड अटैक में आंखों की रोशनी खो चुकी इंदौर की इंटरनेशनल डांसर रूपाली निरापुरे अब देख सकेंगी, लेकिन ऑपरेशन में आने वाला खर्च बाधा बन रहा है। रूपाली की आंख का ऑपरेशन हैदराबाद के एलवी प्रसाद इंस्टिट्यूट में 29 सितंबर को होना है। डॉक्टरों ने इलाज समेत करीब दो लाख रुपए का खर्च बताया है। रूपाली का कहना है कि परिवार के पास ऑपरेशन तो छोड़िए, हैदराबाद जाने तक को पैसे नहीं हैं।

दरअसल, एकतरफा प्यार में पागल सिरफिरे ने 18 सितंबर 2018 को रूपाली के चेहरे पर एसिड फेंक दिया था, जिसके बाद उनके आंखों की रोशनी चली गई थी। रूपाली ने बताया कि डॉक्टरों ने बताया है कि उनकी मां के आंख से एक विशेष अंश (Limbal Stem Cells) निकालकर मेरी आंखों में लगाया जाएगा। इससे मेरी आंखों की रोशनी लौट जाएगी। मेरी मां भी पहले की तरह देख सकेंगी। रूपाली ने बताया कि इस तरह का ऑपरेशन मध्यप्रदेश में संभव नहीं है।

रूपाली ने बताया कि इंदौर विनायक नेत्रालय ने ऑपरेशन का इस्टिमेट दिया था। इसके साथ ही जब जांच की तो बताया कि मामला गंभीर है और इस तरह का ऑपरेशन मप्र में संभव नहीं है। दरअसल, रूपाली की एक आंख खराब हो चुकी और उसमें नकली आंख लगाई गई है। दूसरी आंख भी काफी खराब हो चुकी है। ऐसे में जब एक आंख का ऑपरेशन होता है तो मरीज की दूसरी आंख से Limbal Stem Cells निकालकर लगाया जाता है। दूसरा तरीका किसी के द्वारा दान की गई आंखों के माध्यम से Limbal Stem Cell लिए जा सकते हैं लेकिन ये थोड़ा कठिन होता है क्योंकि Living Limbal Stem Cells ज्यादा कारगर होते हैं। ऐसे में परिवार के किसी नजदीकी जिसका ब्लड रिलेशन हो, उसकी आंख के Stem Cells लिए जाते हैं। जिस आंख से Limbal Stem Cells निकाले जाते हैं उससे संबंधित की आंख को कोई नुकसान नहीं होता और वहां फिर नए Limbal Stem Cell आ जाते हैं।

29 सितंबर को होना है मां-बेटी के आंखों का ऑपरेशन
पिछले दिनों डांस टीचर सोलंकी और परिवार के सदस्य रूपाली को लेकर हैदराबाद पहुंचे। यहां मां-बेटी की सारी जांच कराई गई। अब 29 सितंबर को दोनों का ऑपरेशन तय किया गया है। ये ऑपरेशन वहां के आई स्पेशलिस्ट डॉ. भूपेश बग्गा करेंगे। ऑपरेशन के बाद दोनों को दो दिन अस्पताल में भर्ती रहना होगा।

अब तक 5 ऑपरेशन में 7 लाख रु. खर्च
मां रेखा के मुताबिक, रूपाली के अब तक 5 ऑपरेशन हो चुके हैं। इसमें अब तक 7 लाख रु. खर्च हो चुके हैं। हर बार उन्हें फॉलोअप के लिए हैदराबाद जाना पड़ता है। इस दौरान आने-जाने का किराया, वहां ठहरने और दवाइयों में हजारों रुपए खर्च हो जाते हैं। वैसे वहां अस्पताल द्वारा फ्री ऑपरेशन की सुविधाएं हैं लेकिन दवाइयां काफी महंगी होती हैं और लंबे समय से चल रही है।

एक तरफा प्यार में सिरफिरे ने फेंका था एसिड
रूपाली पर 18 सितंबर 2018 को इंदौर में एसिड अटैक हुआ था। एक सिरफिरे ने उसके चेहरे में एसिड फेंक दिया था। इसमें उसकी दोनों आंखें झुलस गई थीं। तमाम मुश्किलों का सामना करने के बाद उसे एक आंख के ऑपरेशन के लिए 5 लाख रुपए की मदद मिली और आर्टिफिशियल आंख लगाई गई। इसके बाद दूसरी आंख से भी दिखना कम हो गया और 2019 में उसकी भी रोशनी चली गई।

रूपाली की मां रेखा।

क्या कहते हैं आई स्पेशलिस्ट
रूपाली की दूसरी आंख के Limbal Stem Cells खराब हो चुके हैं। ऐसे में उसे इसकी जरूरत है। Limbal Stem Cells जिसकी आंंखों से लिए जाते हैं, उसे कोई नुकसान नहीं है लेकिन जिसे भी ट्रांसप्लांट किए जाते हैं उसके बाद यह मरीज के बॉडी रिस्पांस पर निर्भर रहता है कि वह एक्सपेक्ट करती है या नहीं। वैसे यह प्रक्रिया (ऑपरेशन) समय-समय पर फिर करानी होती हैं। रूपाली की मां ने Limbal Stem Cells देने की बात कही तो अच्छी बात है क्योंकि मामला ब्लड रिलेशन का होने से मेडिकल संबंधी परेशानी नहीं होती। Limbal Stem Cell ट्रांसप्लांट भी दूसरे ट्रांसप्लांट की तरह ही होता है जिसमें ब्लड ग्रुप मिलान सहित कई मेडिकल संबंधी मिलान जरूरी होते हैं।

डॉ. सचिन आर्य, आई स्पेशलिस्ट (विनायक हॉस्पिटल) इंदौर

इंडिया गॉट टैलेंट सीजन-3 में विनर ग्रुप में शामिल रहीं हैं रूपाली
रूपाली के परिवार में पापा-मम्मी, दो बहनें और छोटा भाई हैं। रूपाली और बहन चंचल घटना के दो साल पहले से श्री सांवरियाजी डांस ग्रुप (रंगीला राजस्थान) से जुड़ी थी। इस ग्रुप के साथ रूपाली ने कई शहरों और राज्यों में शो किए। आठ अवॉर्ड भी जीते। रूपाली का ग्रुप इंडिया गॉट टैलेंट के सीजन-3 में विनर भी रहा। रूपाली ने अपने ग्रुप के साथ लंदन में भी प्रोग्राम किया है।

हर डांस में श्रीकृष्ण की भूमिका में रहीं हैं रूपाली
रूपाली ने गुरु मदनलाल सोलंकी से डांस सीखा है। लगभग हर डांस में वह श्रीकृष्ण की भूमिका में रहीं हैं। इस दौरान उनकी बहन राधा बनती हैं। वह राजस्थान लोकनृत्य भी करती हैं। रूपाली ने बताया कि मैं एक्ट्रेस कंचन के एलबम में भी काम कर रही थी। मैंने सुपर डांस सीजन-2 के लिए अपनी जूनियर अंजलि पटेल को सीखाकर तैयार किया था। वह विजेता रही थी। गुरू मदनलाल सोलंकी ने बताया कि रूपाली व उसकी छोटी बहन का फरवरी 2019 में अमेरिका में प्रोग्राम था। दरअसल, वहां हिन्दू मंदिर बनने के कारण चैरिटी शो रखा गया था। यह आयोजन इंटरनेशनल गुरू हरिदान गडवी द्वारा आयोजित किया गया लेकिन सिरफिरे ने रूपाली के चेहरे पर एसिड फेंक दिया। रूपाली के हादसे के बाद वहां जोधपुर की डांसर को भेजा गया।