Gold and Silver Price in MP: अमेरिका के कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स का आंकड़ा मंगलवार को घोषित होने वाला है। फेडरल रिजर्व के राहत पैकेज में कटौती के फैसले के लिए यह महत्वपूर्ण हो सकता है। इंटरनेशनल मार्केट में सोना पिछले सप्ताह भारी गिरावट आई थी लेकिन सोमवार इंदौर सराफा बाजार में सोने के घटते दामों में रुकावट के साथ ही आंशिक सुधार देखने को मिला है। एमसीएक्स के साथ अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी सोने के दाम सुधरे हैं। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा बाजार में सोना ऊपर में 1793 नीचे में 1783 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं चांदी में उठाव कमजोर होने और मुनाफावसूली की बिकवाली का प्रेशर रहने से कीमतों में गिरावट रही। इंदौर में चांदी करीब 400 रुपये घटकर 64500 रुपये प्रति किलो रह गई। हालांकि विदेशी बाजार में चांदी में सुधार है। चांदी ऊपर में 24.82 नीचे में 24.50 डालर प्रति औंस रह गई। चांदी का भविष्य मजबूत बताया जा रहा है।
दरअसल विश्व के प्रमुख चांदी उत्पादक देस चीन, मैक्सिको और पेरू में कोरोना के कारण लाकडाउन की स्थितियां बन रही है। इसके चलते खदानों से चांदी का उत्पादन करीब 6.5 प्रतिशत तक गिरने की आशंका है। दूसरी ओर सौर उर्जा और ग्रीन एनर्जी के बढ़ते चलन के कारण चांदी की औद्योगिक मांग बढ़ने की उम्मीद है।
बंद भाव : सोना केडबरी-रवा 48375 सोना (आरटीजीएस) 48225 सोना 22 कैरेट (91.60) 44175 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शनिवार को सोना केडबरी-रवा 48350 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 64500 चांदी कच्ची 64600 चांदी (आरटीजीएस) 64800 रु. प्रति किलो बोली गई। शनिवार को चांदी चौरसा 64900 रुपये पर बंद हुई थी।
उज्जैन सराफा : सोना स्टैंडर्ड 48450, सोना रवा 48350, चांदी पाट 65200, चांदी टंच 65000, सिक्का 800 रुपये प्रति नग।
रतलाम सराफा : चांदी चौरसा 64200, टंच 64300, सोना स्टैंडर्ड 48300 रवा 48250 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।
new ad