Thursday , December 19 2024

Crime News: धारदार और घातक हथियार के साथ चार आरोपित गिफ्तार

रायपुर Crime News: राजधानी रायपुर में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस एक बार फिर से मुस्तैद हो गई है। इसके तहत रात में जहां अभियान चलाकर औचक चेकिंग शुरू की जा रही है, वहीं दिन में बदमाशों के खिलाफ भी पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में रायपुर पुलिस ने धारदार और घातक हथियार रखकर आम लोगों को आतंकित करने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

थाना खम्हारडीह क्षेत्र के चंडी नगर में आरोपी करण यादव, थाना गोबरानयापारा क्षेत्र के छांटा रोड पास आरोपी शुभम बंजारे, सोमवारी बाजार पास सचिन भोई एवं थाना गुढ़ियारी क्षेत्र के मुर्राभट्टी पास आरोपी मयंक राज मिश्रा को गिरफ्तार कर उक्त चारों आरोपियों के कब्जे से कुल चार नग धारदार व घातक हथियार जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध संबंधित थानों में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की गई है।

इसके साथ ही थाना आरंग, धरसींवा, गोबरा नयापारा, विधानसभा, अभनपुर, कोतवाली, आमानाका, खरोरा एवं कबीर नगर क्षेत्र में अलग-अलग आम स्थानों, सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वाले कुल 19 व्यक्तियों के विरुद्ध संबंधित थानों में धारा 36सी का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की गई है।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने रायपुर के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को चाकूबाजी की घटनाओं पर नियंत्रण लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही धारदार हथियार रखकर घूमने वालों की पतासाजी तथा आम स्थानों पर शराब पीने एवं शराब पीने के लिए स्थान उपलब्ध कराने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

new