बैतूल। नगर के औद्योगिक क्षेत्र कोसमी में स्थित रेलवे गेट पर सोमवार को एक युवती ट्रेन के सामने आत्महत्या करने के लिए बैठ गई। भोपाल की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन और उसके बीच चंद कदम का फासला था तभी गेट के पास खड़े आटो के चालक ने दौड़कर उसे बचा लिया। युवती को बड़ी मुश्किल से उसने रेलवे ट्रैक से अलग किया। इस घटना को आटो में बैठे लोगों ने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया।
आटो चालक मोहसिन शाह ने बताया कि सोमवार को करीब 11.15 बजे वह सवारियां लेकर पॉलीटेक्निक कॉलेज की ओर जा रहा था। ट्रेन के आने से पहले कोसमी का रेलवे गेट बंद होने से वह आटो लेकर खड़ा हो गया। पास में ही एक युवती मुंह पर स्कार्फ लपेटे हुए रो रही थी।
ट्रेन का हार्न सुनाई देते ही उसने मोबाइल पर किसी से बात की और फौरन ही गेट में लगे लोहे के पोल के नीचे से पटरी पर जाकर खड़ी हो गई। सामने से ट्रेन आ रही थी और रेलवे ट्रैक पर युवती को खड़ा देख आटो चालक मोहसिन को माजरा समझ आ गया।
वह तत्काल ही आटो से उतरा और दौड़कर गेट के नीचे से रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। उसने युवती का हाथ पकड़कर अलग करने का प्रयास किया लेकिन युवती जोर-जोर से रोने लगी और वहां से अलग नहीं हो रही थी। मोहसिन ने उसे बलपूर्वक पटरी से जैसे ही अलग किया वैसे ही धड़धड़ाते हुए ट्रेन वहां से गुजर गई। युवती को आटो के पास लाया गया और अन्य लोगों ने उसकी परेशानी पूछी लेकिन वह किसी को कुछ भी नहीं बता रही थी।
रेलवे गेट पर तैनात गार्ड ने परिजनों की जानकारी उससे ली और उन्हें मौके पर बुलाकर घटना के बारे में बताया। परिजन उसे अपने साथ लेकर चले गए। मोहसिन ने बताया कि यदि वह संकोच के कारण एक मिनट की भी देरी करता तो अनहोनी हो सकती थी। आटो चालक को आटो एंबुलेंस योजना का संचालन करने वाली बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति के द्वारा जीवन रक्षक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
new