Thursday , December 19 2024

वाराणसी: नम हवाओं के कारण पूर्वांचल में मौसम का रुख बदला, वातावरण में घुलने लगी गुलाबी ठंड

वाराणसी समेत पूर्वांचल में मौसम का रुख बदलाव की ओर होने के साथ ही वातावरण में अब सुबह ठंडक का असर घुलने लगा है। तीन चार दिनों से तेज धूप, उमस के बाद बृहस्पतिवार से वाराणसी में मौसम में बदलाव आया है। दोपहर बाद और रात में कुछ स्थानों पर बारिश हुई। शुक्रवार सुबह से आसमान में बादलों का घेरा है। तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

इससे पहले गुरुवार को दोपहर बाद से लेकर रात तक बूंदाबांदी भी कई इलाकों में हुई। इसके बाद लोगों ने राहत महसूस की।  हालांकि दोपहर बाद धूप जरूर हुई लेकिन हवा में नमी अधिक होने की वजह से उसका असर कम रहा। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय के  अनुसार पश्चिमी बंगाल से आ रही नम हवाओं की वजह से दक्षिणी बिहार, झारखंड पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।

इस वजह से वाराणसी और आसपास के जिलों में दो दिन तक अच्छी बारिश होने के आसार हैं। इधर मौसम में बदलाव की वजह से तापमान में भी कमी देखने को मिली। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में गुलाबी ठंड का असर ज्यादा होगा और बूंदाबांदी के बीच तापमान और भी नीचे आएगा। 

new ad