बड़े आपराधिक घटनाओं की एसपी सिर्फ मॉनिटरिंग नहीं करेंगे। घटनास्थल पर खुद जाएंगे और पूरे मामले का जायजा लेंगे। पुलिस मुख्यालय ने बड़े आपराधिक घटनाओं में जिलों के एसएसपी और एसपी को घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया है। वह मौके पर तमाम पहलुओं का मुआयना करेंगे और कनीय अधिकारियों को जांच को लेकर जरूरी आदेश देंगे। जरूरी हुआ तो रेंज आईजी और डीआईजी भी घटनास्थल पर जाएंगे।
पुलिस पर हमले की घटना पर सख्त एक्शन
पुलिस पर हमले की घटनाओं को मुख्यालय ने बेहद गंभीरता से लिया है। ऐसी घटनाओं में एसपी का घटनास्थल पर जाना जरूरी होगा। घटना की वजह जानने के अलावा वह इसके लिए जिम्मेदार असमाजिक तत्वों को ढूंढ निकालने का टॉस्क भी अपने कनीय अधिकारियों को सौपेंगे। किसी भी सूरत में पुलिस पर हमला करनेवालों को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपियों की पहचान कर साक्ष्य जुटाए जाएंगे और अनुसंधान पूरा करने के बाद आरोप पत्र समर्पित करते हुए स्पीडी ट्रालय कराने का अनुरोध अदालत से किया जाएगा।
रेंज आईजी व डीआईजी भी जाएंगे
पुलिस पर हमला, हत्या की सनसनीखेज वारदात, लूट-डकैती की बड़ी वारदात जैसे मौकों पर जिले के एसएसपी और एसपी के अलावा जरूरी हुआ तो रेंज आईजी-डीआईजी भी जाएंगे। पुलिस मुख्यालय ने इस बाबत सभी जिलों के अलावा रेंज को भी दिशा-निर्देश दिया है। हाल में ही हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान भी इस संबंध में स्पष्ट तौर पर पुलिस अधिकारियों को बोल दिया गया है।
कहीं से कोई कोताही न हो
माना जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश से आपराधिक घटनाओं की जांच में किसी भी तरह की कोताही की गुजाइश नहीं रहेगी। बड़े पुलिस अधिकारियों के घटनास्थल पर जाने और खुद हालात का जायजा लेने से कनीय पुलिस अधिकारी भी ज्यादा मुस्तैद रहेंगे।