नैचुरल गैस की मूल्यों में वृद्घि की वजह से सीएनजी और पीएनजी घरेलू गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। लखनऊ, उन्नाव, अयोध्या और आगरा में मिलने वाले सीएनजी की कीमतों में वृद्घि की गई है। तीन अक्तूबर सुबह छह बजे से लखनऊ उन्नाव और आगरा में सीएनजी की नई कीमत 68.10 रुपये प्रति किलोग्राम और अयोध्या में 70.55 रुपये प्रति किलोग्राम होगी। जबकि वर्तमान में सीएनजी का मूल्य 63.45 रुपये प्रति किलोग्राम थी। वहीं पीएनजी में तीन रुपये स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की वृद्घि की गई है। वृद्घि के बाद लखनऊ में पीएनजी की नई कीमत 35.50 रुपये स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर होगी।