Sunday , November 24 2024

छुपे रुस्तम निकले मोदी, हर जनधन खाते में आए 13 हजार रुपए

img_20161209094111नईदिल्ली : नोटबंदी के बाद पुरे देश में अफरा-तफरी मची हुई है । ज्यादातर ये उन लोगों में देखने को मिल रही है जिन्होंने लाखों-करोड़ों रुपयों के हिसाब से कालाधन इकट्ठा किया हुआ है ।

उन्हें अब इसे बचाने में काफी दिक्कतें हो रही है क्यूंकि बैंकों में वे सारा पैसा जमा नही करवा सकते हैं।  कालेधन वालों की चालाकियां तो देखो इन्होंने अपना सारा कालाधन उन गरीबों के जनधन खातो में जमा करवा दिया जिनके पास मुश्किल से हजारों रुपए भी जमा नहीं हो पाते थे। इन्हें लग रहा था कि ये जनधन खातों में अपना कालाधन रखवाकर लोगों को 20% रुपया दे देंगे लेकिन सरकार ने उनके सभी इरादों पर पानी फेर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि 8 नवम्बर से 15 नवम्बर तक जनधन खातों में 20,206 करोड़ रूपये जमा हुए है इसके बाद 16 नवम्बर से 22 नवम्बर तक ये रकम 11347 करोड़ तक पहुँच गई थी और 23 नवम्बर से 30 नवम्बर तक ये रकम और अधिक बढ़कर 4867 करोड़ की रकम जमा हुई है 
 हालांकि इसके बाद ये रकम घटकर पहले 410 करोड़ और फिर बाद में 389 करोड़ तक पहुँच गई है। नोटबंदी के बाद जनधन खातों में पैसो की बाढ़ सी आ गई है और अब जनधन खाते वालों के लिए एक बड़ी खबर ये है कि हर एक जनधन खाते में इस समय 13,113 रूपये आ चुके हैं।