Thursday , December 19 2024

नवादा में तंत्र-मंत्र करने का आरोप लगाकर युवक की पिटाई:युवती की मौत के बाद गोतिया ने अधेड़ पर लगाया तंत्र-मंत्र करने का आरोप, जमकर की पिटाई

नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में तंत्र मंत्र करने का आरोप लगाकर एक अधेड़ की जमकर पिटाई की गई, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। बाद में कुछ स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है।

वहीं, घायल के बेटा ने बताया कि हमारे गोतिया में शनिवार की रात 25 वर्षीय युवती की मौत हो गई। जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। युवती की मौत के बाद गोतिया वाले मिलकर हमारे पिता पर तंत्र मंत्र करने का आरोप लगाकर जमकर मारपीट किया। जिसके बाद उन्हें चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बेटा ने कहा कि युवती 3 साल से तबीयत खराब चल रही थी और उसे इलाज कराया जा रहा था। अचानक शनिवार की रात युवती की मौत होती है। उसके बाद सब परिवार मिलकर हमारे पिता पर टूट जाते हैं।और जमकर मारपीट करने लगते हैं। लोगों ने कहा कि तुम्हारा पिता तंत्र मंत्र करने वाला है और हमारी बच्ची को खा गए हैं। ऐसा कह कर हमारे पिता के साथ जबरदस्त मारपीट किए हैं। हम लोग चिंताजनक हालत में रविवार को अस्पताल लेकर पहुंचे हैं।

हालांकि इस मामले पर हिसुआ थाना प्रभारी ने साफ तौर पर कहा कि किसी भी प्रकार की कोई सूचना नहीं है ना ही कोई आवेदन अभी प्राप्त हुई है।

new