General provident Fund। केंद्र सरकार ने सामान्य भविष्य निधि और अन्य निधियों के लिए ब्याज दरों की घोषणा कर दी है। केंद्रीय कर्मचारियों को इस वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए 7.1 प्रतिशत की दर से रिटर्न मिलेगा। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 2021 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए GPF (सामान्य भविष्य निधि) की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी दिसंबर तिमाही में यह दर भी 7.1 फीसदी रहने वाली है। पिछली तिमाही में भी केंद्र सरकार ने सामान्य भविष्य निधि की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया था।
इन फंडों पर नई ब्याज दरें लागू
– सामान्य भविष्य निधि
– अंशदायी भविष्य निधि (भारत)
– अखिल भारतीय सेवा भविष्य निधि
– राज्य रेलवे भविष्य निधि
– सामान्य भविष्य निधि
– भारतीय आयुध विभाग भविष्य निधि
– भारतीय आयुध निर्माणी कर्मकार भविष्य निधि
– भारतीय नौसेना डॉकयार्ड कर्मकार भविष्य निधि
– सशस्त्र बल व्यक्तिगत भविष्य निधि
– रक्षा सेवा अधिकारी भविष्य निधि
वित्त मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना
वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग के बजट प्रभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है और जिसके मुताबिक वर्ष 2021-22 के दौरान सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) और इसी तरह के अन्य फंडों की जमा राशि पर ग्राहकों के लिए ब्याज दर 7.1 प्रतिशत होगी। यह दर 1 अक्टूबर 2021 से लागू होगी।
इन बचत योजनाओं की ब्याज दरें नहीं बदली
केंद्र सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर 2021 के लिए पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF), NSC (नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) और अन्य बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई फेरबदल नहीं किया है और PPF की ब्याज दर चालू तिमाही के लिए 7.1 प्रतिशत रहा है। गौरतलब है कि GPF सभी सरकारी कर्मचारियों को अपने वेतन का एक निश्चित हिस्सा सामान्य भविष्य निधि में निवेश करने की अनुमति देता है। कोई भी सरकारी कर्मचारी अपनी नौकरी के दौरान इस फंड में निवेश कर सकता है।