Thursday , December 19 2024

Crime News: महाराष्ट्र से कार में रायपुर आए, ट्रक चोरी कर कबाड़ी बेचा, गिरफ्तार

रायपुर Crime News: थाना नेवरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोहका से ट्रक चोरी के दो अंतरराज्यीय चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वे महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। चोरी के उन दो आरोपितों के साथ खरीददार भी पकड़ा गया है। आरोपितों ने ट्रक को महाराष्ट्र में कबाड़ी को आठ लाख रुपये में बेच दिया था। पुलिस जब पहुंची तो ट्रक के पांच टुकड़े हो चुके हो थे। घटना के मास्टर माइंड गुरुमुख सिंह उर्फ बिल्ला निवासी नासिक महाराष्ट्र के साथ बलजीत सिंह उर्फ सोनू और खरीदार इलियास अहमद को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया है।

मामले का राजफाश करते हुए एडिशनल एसपी क्राइम अभिषेक महेश्वरी ने बताया कि फरियादी रामजी तिवारी ने थाना नेवरा में ट्रक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 25 सितंबर को चोरी की वारदात हुई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पांच सदस्यीय टीम बनाई। टीम सीसीटीवी कैमरे की मदद से पतासाजी में लग गई। साइबर सेल के उपनिरीक्षक अमित कश्यप के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम नासिक रवाना हुई और उसने मुख्य आरोपित गुरुमुख सिंह उर्फ बिल्ला को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।

टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपित गुरुमुख सिंह उर्फ बिल्ला द्वारा अपने साथी बलजीत सिंह उर्फ सोनू के साथ मिलकर उक्त ट्रक को चुराना तथा उसे मो. इलियास अहमद नामक कबाड़ी के पास बेचना कबूल किया। मुख्य आरोपित बिल्ला नासिक में ट्रांसपोर्टिंग का काम करता था।

वारदात को अंजाम देने के लिए वह अपने चालक बलजीत सिंह उर्फ सोनू के साथ इनोवा वाहन से रायपुर आया था। मौका पाकर उसने ट्रक चुरा लिया और ट्रक में लगे जीपीपीएस को तोड़कर फेंक दिया। चोरी के ट्रक को बलजीत सिंह उर्फ सोनू चलाकर ले गया और गुरुमुख सिंह उर्फ बिल्ला अपने इनोवा वाहन से नासिक पहुंचा।

new ad