कानपुर में नजीराबाद पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगाते दो सटोरियों को दबोच लिया। पुलिस ने मामले में चार सटोरियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नजीराबाद थाने के एसआई जग प्रताप सिंह ने बताया कि देर रात चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चंदेल वाली गली से लाजपत नगर निवासी अमरजीत सिंह उर्फ कैप्टन व श्याम नगर सतबरी रोड निवासी आकाश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों के पास से उनके मोबाइल फोन और 11 हजार 60 रुपये बरामद हुए। एसआई ने बताया कि दोनों चैटिंग करके सट्टा लगा रहे थे। कैप्टन के मोबाइल से जो वाट्सएप चैट मिली हैं वो श्याम नगर निवासी आकाश गुप्ता की है।
वहीं चकेरी के न्यू आजाद नगर निवासी आकाश गुप्ता के मोबाइल फोन में कलक्टरगंज निवासी विष्णु गुप्ता की रिकार्डिंग मिली है जिसमें सट्टे को लेकर लेनदेन की बात सामने आई है। आकाश ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह कलक्टरगंज निवासी विष्णु गुप्ता के माध्यम से ही सट्टा लगवाता है।
नजीराबाद इंस्पेक्टर ने बताया कि एसआई जग प्रताप सिंह की तहरीर पर अमरजीत सिंह उर्फ कैप्टन व आकाश, विष्णु समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर दो को गिरफ्तार कर जुआ अधिनियम में कार्रवाई की गई है।