Thursday , December 19 2024

अलर्ट : दिल्ली में पकड़े गए आतंकी, यूपी में भी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, डीजीपी मुख्यालय ने अधिकारियों को किया विशेष सतर्क

दिल्ली में पाकिस्तानी आतंकी पकड़े जाने के बाद यूपी में भी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। जिलों में तैनात अधिकारियों को भी डीजीपी मुख्यालय की ओर से अलर्ट किया गया है और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि जिलों को जनरल अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में कई त्यौहार हैं। मसलन नवरात्रि, दुर्गापूजा, दशहरा और बारावफात जैसे प्रमुख त्यौहार हैं। ऐसे में शरारती तत्वों की माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो सकती है। जिसे लेकर जिलों के अफसरों को सतर्क किया गया है। मुख्यमंत्री की ओर से भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिए जा चुके हैं।

उधर, त्यौहारों से ठीक पहले दिल्ली पुलिस ने एक पाकिस्तानी आतंकी को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एके 47, मैगजीन और ग्रेनेड बरामद हुए हैं। जिसे लेकर यूपी की भी सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हैं। यूपी पहले से ही आतंकियों के निशाने पर रहा है। स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले लखनऊ से अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किए गए थे। उनका मंसूबा भी प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में तबाही मचाने का था, जिसे सुरक्षा एजेंसियों ने नाकाम कर दिया था। प्रशांत कुमार का कहना है कि यूपी में पहले से भी सतर्कता बरती जा रही है।

भीड़-भाड़ वाली जगहों पर विशेष सतर्कता
त्यौहारों से पहले भेजे गए अलर्ट में कहा गया है कि भीड़-भाड़ वाली जगहों, प्रमुख बाजारों में, रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों व अन्य सार्वजनिक स्थान जहां भीड़भाड़ अधिक रहती है वहां की रेगुलर चेकिंग कराई जाए। आगामी त्यौहारों में खासकर नवरात्रि के दौरान दुर्गापूजा के पंडालों व रामलीला में भी शरारती तत्वों पर नजर रखी जाए।  साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करने को भी कहा गया है।

new