Thursday , December 19 2024

अब तस्करी के लिए स्कार्पियो का सहारा:दिल्ली से मुजफ्फरपुर आई शराब की खेप जब्त; सीट, डिक्की और छत में बने तहखाने में मिली बोतलें

मुजफ्फरपुर जिले में शराब माफिया सक्रिय हैं। हर दिन दिल्ली, हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश समेत अन्य प्रदेशों से शराब की सप्लाई जिले में कई जा रही है। लगातार हो रही कार्रवाई के बावजूद शराब माफियाओं के हौसले बुलंद है। शराब सप्लाई करने के तरीके हर दिन कोई नया आइडिया सामने आ रहा है। इस बार स्कार्पियो की सीट, डिक्की और छत में तहखाना बनाकर शराब की खेप लेकर दिल्ली से आ रहे थे, जिसे उत्पाद विभाग की टीम ने गायघाट में धर दबोचा। तलाशी लेने पर सीट, डिक्की और छत में बने तहखाना से 415 बोतल शराब बरामद हुई है।

मौके से स्कार्पियो सवार हरियाणा के चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में तस्करों की पहचान हरियाणा सोनीपत के गौहाना थाना के कटवाल के विशाल, दीपक, रविन्द्र और महिला गीता भी शामिल है। इन सभी ने पूछताछ में बताया कि जिले के एक धंधेबाज ने शराब की खेप मंगवाई है जिसे चुनाव की जीत के जश्न में खपाने की तैयारी थी।

महिला को बैठाया, ताकि शक न हो
इस बार तस्करों ने एक और नया रास्ता अपनाया, जिससे पुलिस या उत्पाद टीम को शक नहीं हो। एक महिला को भी स्कार्पियो में बैठाया गया। ताकि पुलिस को देखकर लगे कि ये लोग फैमिली हैं। हालांकि सटीक सूचना के आधार पर टीम को सफलता हाथ लगी। इन सभी के खिलाफ अभियोग दर्ज कर आज जेल भेजा जाएगा।

सख्ती से पूछताछ पर टूटे धंधेबाज़
टीम ने जब वाहन को रोका और पूछताछ व तलाशी शुरू की तो धंधेबाज़ों ने बहाना बनाया। कहा कि रिश्तेदार के घर जा रहा है। लेकिन, टीम के पास इसकी सटीक सूचना थी कि स्कार्पियो में शराब है। चारों को उतारकर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो सभी टूट गए। फिर बताया कि गाड़ी में कहां-कहां शराब को छुपाया है। उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि गाड़ी का डिटेल्स निकालने के लिए DTO से सम्पर्क किया जाएगा। क्योंकि प्रारम्भिक जांच में रजिस्ट्रेशन नम्बर टेम्परिंग किया हुआ लग रहा है।

new ad