पटना के गौरीचक इलाके में शुक्रवार की शाम बीच सड़क पर प्रेमी युगल शादी करने की जिद पर अड़ गए। जैसे ही यह मामला लड़की के परिजनों को लगी तो आनन-फानन में लड़की के भाई ने मौके पर पहुंचकर लड़के की जमकर पिटाई कर दी और लड़की को अपने साथ ले गए। मामला गौरीचक थाने के एक गांव की है। हालांकि, गौरीचक थाना ने इस मामले में अपनी अनभिज्ञता जताई।
मिली जानकारी के अनुसार, गौरीचक के एक गांव की कल्पना कुमारी( काल्पनिक नाम), उसी गांव के एक युवक कौशल कुमार (काल्पनिक नाम) से पिछले 2 वर्षों से प्यार करती थी। प्यार में दोनों इस कदर पागल हो गए कि एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्रेमिका अपने प्रेमी को शादी करने की नीयत से गौरीचक बाजार में बुलाई। दोनों वहां से भागकर चुपचाप शादी करने के फिराक में थे। इसी बीच प्रेमी युगल को लड़की के भाई ने देख लिया। वह अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा और लड़के की जमकर पिटाई कर दी। लड़के की पिटाई होता देख लड़की अपने भाई और अपने भाई के दोस्तों से भिड़ गई।
लड़की ने पीटने वाले लड़कों का विरोध करते हुए कहा कि जब वह कौशल से प्यार करती है तो किसी को बीच में बोलने का कोई हक नहीं है। इस बीच लड़की के भाई ने लड़के की जमकर पिटाई कर दी। बाद में लड़की को जबरन गाड़ी पर बिठाकर अपने घर चला गया। इस बात को लेकर गौरीचक थाना प्रभारी लालमणि दुबे से बात करने पर उन्होंने इस मामले में किसी तरह के जानकारी से अनभिज्ञता जताई। उन्होंने कहा कि अगर मामला थाने में आता है तो वह देखेंगे।