Thursday , December 19 2024

रेल यात्रियों की परेशानी खत्म, रेलवे स्टेशन में कोच गाइडेंस और ट्रेन एंडीकेशन सिस्टम लगने से मिल रहा फायदा

रायपुर : रेल यात्रियों को अब रायपुर रेलवे स्टेशन में अपने कोच खोजने में परेशानी नहीं होती। दरअसल स्टेशन के प्रत्येक प्लेटफार्म पर कोच गाइडेंस और ट्रेन एंडीकेशन सिस्टम लगने से यात्रियों को इसका लाभ मिलने लगा है। दरअसल ट्रेनों में आरक्षण कराने वाले यात्रियों को ट्रेन आने के बाद अपनी सीट खोजने के लिए भाग दौड़ करनी पड़ती थी। कभी-कभी कोच न मिलने के कारण ट्रेन छूटने की आशंका से जल्दीबाजी में यात्री दूसरे डिब्बे में चढ़ जाते थे और कई बार हादसे का शिकार भी हो जाते थे।

यात्रियों की इसी परेशानी को ध्यान में रखकर रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के आगमन से पहले ही अपने निर्धारित कोच के सामने पहुंचने के लिए कोच गाइडेंस और एंडीकेशन सिस्टम प्लेटफार्म पर लगा दिया है। इस सिस्टम के लगने से यात्रियों को बेवजह भटकना नहीं पड़ रहा है। आसानी से उन्हें कोच के बारे में जानकारी मिल जा रही है। रायपुर रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर कोच गाइडेंस और एंडीकेशन सिस्टम लगाए जा चुके हैं।

इस सिस्टम के लगने से कौन से ट्रेन, कौन से प्लेटफार्म में आएगी, इसे देखकर पता लग जायेगा। हालांकि, ट्रेन एंडीकेशन सिस्टम स्टेशन में लगा हुआ है लेकिन यह काफी पुराना है और छोटा भी, लिहाजा नया और बड़ा एंडीकेशन सिस्टम में ट्रेन का नंबर बड़े अक्षरों में होने से यह दूर से ही यात्रियों को दिखाई दे रहा है।