Sunday , January 19 2025

वाराणसी: संदिग्ध हाल में फंदे से लटका मिला ठेकेदार का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, हंगामा

वाराणसी के सारनाथ इलाके के निर्माणाधीन मकान में गुरुवार सुबह ठेकेदार का शव संदिग्ध स्थिति में फंदे से लटका मिला। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तो परिजनों ने हंगामा किया और मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़ गए। करीब दो घंटी की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को शांत कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज  दिया। 

चौबेपुर थाना अंतर्गत मढ़नी महासीपुर निवासी दिनेश चौहान ठेकेदारी पर मकान बनाने का काम करता था। इन दिनों वह सारनाथ थाना क्षेत्र के लेढ़ुपुर गांव में श्रीधर का मकान बना रहा था। बीते सोमवार को वह आगरा गया था। बुधवार को वहां से लौटने के बाद लेढ़ुपुर में बनाए जा रहे मकान को देखने के लिए निकला मगर वापस नहीं लौटा।

गुरुवार सुबह उसका शव  उसी निर्माणाधीन मकान में गमछे के फंदे के सहारे लटका मिला। सूचना के बाद थाना प्रभारी अर्जुन सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतारा। मृतक के भाई मुन्ना ने आरोप लगाया कि दिनेश की हत्या कर उसके शव को लटकाया गया है। वहीं परिजनों ने हंगामा करते हुए पुलिस को शव ले जाने से रोक दिया।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और जुटी ग्रामीणों की भीड़।

लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।  मृतक की पत्नी समेत परिजनों का रो-रोक बुरा हाल हो गया। वह बार-बार यही कह रही थी कि मेरी तीन बेटियां और एक बेटे का लालन-पालन अब कैसे होगा।

 थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि निर्माणाधीन मकान में गमछे के सहारे दिनेश चौहान उम्र लगभग 42 साल का शव लटकता मिला है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रहा है। मृतक के बड़े भाई ने हत्या की आशंका के तहत तहरीर दी है। जांच चल रही है।